सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
CSB BANK पर एक एक्सपर्ट ने RED सिग्नल दिया। उनका कहना है कि कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी FPI ने 35.89 लाख में बेची। BSE पर OMERS एडमिनिस्ट्रेशन कॉर्पोरेशन ने 15 लाख शेयर बेचे। NSE पर OMERS एडमिनिस्ट्रेशन कॉर्पोरेशन ने 20.89 लाख शेयर बेचे। OMERS एडमिनिस्ट्रेशन ने 295 रुपये/शेयर के भाव पर शेयर बेचे
क्रूड का भाव लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ तीन महीने की ऊंचाई पर पहुंचा। क्रूड का भाव 81 डॉलर के पार निकल गया। वहीं सोना भी एक महीने की ऊंचाई पर नजर आ रहा है। क्रूड के भाव बढ़ने से ऑयल मार्केटिंग और एविएशन कंपनियों के शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए CSB BANK और TATA METALIK सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
सालाना आधार पर Q1 में आय 18.4% बढ़ी। आय 682 करोड़ रुपये से बढ़कर 807.5 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 20.7% बढ़ा। सालाना आधार पर EBITDA 266.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 320.3 करोड़ रुपये रहा।
2. CSB BANK (RED)
FPI ने अपनी पूरी हिस्सेदारी 35.89 लाख में बेची। OMERS एडमिनिस्ट्रेशन कॉर्पोरेशन ने BSE पर 15 लाख शेयर बेचे। OMERS एडमिनिस्ट्रेशन कॉर्पोरेशन ने NSE पर 20.89 लाख शेयर बेचे। OMERS एडमिनिस्ट्रेशन ने 295 रुपये/शेयर के भाव पर शेयर बेचे
3. AHLUWALIA CONTRACTS (Green)
कंपनी को ओडिशा में 199.6 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला
4. DEEP INDUSTRIES (Green)
कंपनी ने यूरो गैस सिस्टम के साथ JV किया। ऑयल फील्ड इक्विपमेंट सप्लाई के लिए JV किया
5. SAMVARDHAN MOTHERSON (Green)
कंपनी ने SIAAIPL (सैंडल्स इंटरनेशनल ऑटोमोटिव और एविएशन इंटीरियर प्राइवेट लिमिटेड) में 51% हिस्से का अधिग्रहण किया
6. SONA BLW PRECISION FORGINGS (Green)
टेस्ला जल्द भारत में गाड़ियां मैन्युफैक्चर कर सकती है। कंपनी भारत में टेस्ला की सबसे बड़ी सप्लाइयर है
7. SURYODAY SFB (Green)
समकक्ष कंपनी के IPO RESPONSE से इस शेयर में भी मोमेंटम रह सकता है
8. THANGAMAYIL JEWELLERY (Green)
17 जुलाई बोनस जारी करने की एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट है। कंपनी 1:1 के अनुपात में बोनस जारी करेगी
9. PREMIER EXPLOSIVES (RED)
दिलीप कुमार विशनदास लखी ने 1 लाख शेयर बेचे। ये शेयर 779.5 रुपये/शेयर के भाव पर बेचे
10. CENTURY TEXTILES (RED)
अमेरिका की वेंडरबिल्ट यूनिवर्सिटी ने 6.50 लाख शेयर बेचे। ये शेयर 903 रुपये/शेयर के भाव पर बेचे
कंपनी को अलग-अलग राज्यों से 5000 EV बसों का ऑर्डर मिला
2-RVNL (Green)
NHAI के 808.50 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला
3-VARUN BEVERAGES (Green)
मिराई असेट के अनुसार आगे कंपनी का प्रदर्शन और बेहतर होगा। मजबूत मांग की वजह से Q1 के नतीजे अच्छे रहने का अनुमान है
4-GLENMARK LIFE (Green)
कंपनी में निरमा और सेखमेट फार्मावेंचर नियंत्रण हिस्सेदार हो सकते हैं। कंपनी में ग्लेनमार्क की कुल हिस्सेदारी 83% है
5-TATA METALIK (Green)
सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 1.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 4.6 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 666.4 करोड़ रुपये से घटकर 650.5 करोड़ रुपये रही
6-TTK HEALTH (Green)
कंपनी ने शेयर डीलिस्टिंग फ्लोर प्राइस बढ़ाया। फ्लोर प्राइस 1,051 रुपये/शेयर से बढ़ाकर 1,201 रुपये/शेयर किया
7-SPARC (Red)
US FDA ने कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को रिस्पांस लेटर जारी किया। PDP-716 क्लिनिकल इश्यू के लिए रिस्पांस लेटर जारी किया
8-KRBL (GREEN)
नॉन बासमती राइस पर बैन लग सकता है
9-FEDERAL BANK (RED)
UBS ने फेडरल बैंक पर NEUTRAL रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 155 रुपये/शेयर तय किया है
10-CHOLA INVEST (GREEN)
जेफरीज की शेयर पर खरीदारी की सलाह है। उन्होंने इसका लक्ष्य 1,350 रुपये/शेयर तय किया है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)