Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आज 11 अक्टूबर को कम से कम 3 शेयर हैं। इनमें बंधन बैंक, क्रेडिट एक्सेस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) शामिल हैं। ब्रोकरेज की रिपोर्ट के चलते ये तीनों शेयर आज के कारोबार के दौरान फोकस में बने हुए हैं। एनालिस्ट्स दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद मोटे तौर पर TCS के शेयर को लेकर बुलिश दिखाई दे रहे हैं। हालांकि क्रेडिट एक्सेस में उन्हें आगे गिरावट की आशंका हैं। आइए जानते हैं एनालिस्ट्स ने इन शेयरों क्या टारगेट प्राइस दिए हैं-
Bandhan Bank पर जेफरीज की राय
ब्रोकरेज ने बंधन बैंकके शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 240 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि बैंक में पार्था सेनगुप्ता की MD और CEO के रूप में नियुक्ति को सकारात्मक माना जा रहा है। पार्था सेनगुप्ता ने पश्चिम बंगाल में भी काम किया है, जो बैंक के लिए एक अहम बाजार है। बैंक को CGFMU क्लेम के तहत ₹320 करोड़ मिलेंगे, जिसमें ₹230 करोड़ की रिकवरी भी शामिल है। इससे मुनाफे में बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा, बैंक का वैल्यूएशन भी आकर्षक लग रहा है।
ब्रोकरेज ने क्रेडिट एक्सेस के शेयर की रेटिंग को 'न्यूट्रल' से घटाकर 'रिड्यूस' कर दिया है और इसका टारगेट प्राइस 950 रुपये प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि आने वाले महीनों में महाराष्ट्र, बिहार और झारखंड में विधानसभा चुनावों के चलते इसके कारोबार की गति धीमी हो सकती है। सके साथ ही डिस्बर्समेंट और एयूएम ग्रोथ में गिरावट देखी जा रही है। एमएफआई सेक्टर में कई चुनौतियां हैं, और नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPAs) के बढ़ने की वजह से इंटरेस्ट आय पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
ब्रोकरेज ने टीसीएस के शेयर को 'न्यूट्रल' रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 4,150 रुपये प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि सितंबर तिमाही के दौरान TCS के रेवेन्यू में मामूली और मार्जिन में अहम गिरावट देखी गई। हालांकि, BSNL डील के चलते Q2 में ग्रोथ को बढ़ावा मिला।
विदेशी ब्रोकरेज ने टीसीएस के शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 4,735 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि सितंबर तिमाही के दौरान नॉर्थ अमेरिका में कमजोर ग्रोथ और मार्जिन में गिरावट देखी गई, लेकिन BFSI में रिकवरी की संभावना है। BSNL डील के रैंप डाउन से मार्जिन में सुधार हो सकता है।
ब्रोकरेज ने टीसीएस के शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 4,540 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि टीसीएस के Q2 परिणामों में धीमी डिमांड रिकवरी देखी गई, लेकिन कंपनी को सेक्टर में सबसे अच्छी तरह से प्रबंधित माना जा रहा है।
TCS पर मोतीलाल ओसवाल की राय
मोतीलाल ओसवाल ने भी टीसीएस के शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 5,400 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि BSNL डील के साथ दूसरे बड़े सौदे FY25 में कंपनी के रेवेन्यू ग्रोथ को सपोर्ट करेंगे।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।