Stocks Views : 17 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर बाजार बंद है। लेकिन एक दिन पहले 16 अप्रैल पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव और चीन के मिलेजुले आर्थिक आंकड़ों के बीच बेंचमार्क इंडेक्सों में लगातार तीसरे सत्र में गिरावट जारी रही थी। सेंसेक्स 456.10 अंक या 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,943.68 पर और निफ्टी 124.60 अंक या 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,147.90 पर बंद हुआ था। यहां उन आठ शेयरों की सूची दी गई है जिनका लक्ष्य मूल्य पिछले हफ्ते बढ़ाया गया है।