Get App

Tata Group की तीन कंपनियों को ब्रोकरेज फर्मों ने किया डाउनग्रेड, क्या Tata Steel, Titan और Tata Motors की चमक फीकी पड़ रही है?

ब्रोकरेज फर्मों ने टाटा समूह की तीन कंपनियों को डाउनग्रेड किया है। इनमें Tata Steel, Titan और Tata Motors शामिल हैं। इनमें टाटा स्टील और टाटा मोटर्स के शेयरों का प्रदर्शन बीते एक साल में अच्छा रहा है। लेकिन, आगे शेयरों के प्रदर्शन को लेकर संदेह दिख रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 11, 2024 पर 9:29 PM
Tata Group की तीन कंपनियों को ब्रोकरेज फर्मों ने किया डाउनग्रेड, क्या Tata Steel, Titan और Tata Motors की चमक फीकी पड़ रही है?
चीन से स्टील के सस्ते आयात का असर दुनियाभर में स्टील की कीमतों पर पड़ा है। इससे टाटा स्टील के मार्जिन में भी कमी आई है।

ब्रोकरेज फर्मों ने अगस्त में जिन 10 शेयरों को डाउनग्रेड किया , उनमें टाटा समूह की तीन कंपनियां शामिल हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर टाटा स्टील है। इस स्टॉक को खरीदने की सलाह देने वाले ब्रोकरेज फर्मों की संख्या 25 से घटकर सिर्फ 14 रह गई है। पिछले 12 महीनों में टाइटन और टाटा मोटर्स को भी कई ब्रोकरेज फर्मों ने डाउनग्रेड किया है। सवाल है कि क्या टाटा समूह के शेयरों की चमक फीकी पड़ रही है?

Tata Steel

चीन से स्टील के सस्ते आयात का असर दुनियाभर में स्टील की कीमतों पर पड़ा है। इससे टाटा स्टील के मार्जिन में भी कमी आई है। नवंबर से यह स्टॉक 32 फीसदी चढ़ चुका है। अब एनालिस्ट्स के मुताबिक, रिस्क-रिवॉर्ड के लिहाज से यह स्टॉक अट्रैक्टिव नहीं दिख रहा। सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों को मिनरल राइट्स पर टैक्स लगाने का अधिकार दे दिया है। इससे Tata Steel को ओडिशा सरकार को 17,347 करोड़ रुपये चुकाना पड़ सकता है। राज्य की टैक्स लेवी की सीमा तय करने के लिए जब तक MMDR Act में संशोधन नहीं हो जाता, टाटा स्टील पर यह टैक्स लायबिलिटी बनी रहेगी।

टाटा स्टील का नेट डेट 4,600 करोड़ रुपये बढ़कर 82,160 करोड़ रुपये हो गया है। नेट डेट और EBITDA का रेशियो 3.3 गुना है। इंडियन बिजनेस से कंपनी का मुनाफा बढ़ सकता है, लेकिन Tata Steel Uk, Tata Steel Netherlands को लेकर चुनाती बनी हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें