लिकर शेयरों को आज तेजी का नशा चढ़ा हुआ है। Allied Blender आज 5.70 रुपए यानी 1.76 फीसदी की तेजी के साथ 328 रुपए के आसपास दिख रहा है। वहीं, UBL 9.30 रुपए यानी 0.48 फीसदी की तेजी के साथ 1942 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। United Spirit 35.45 रुपए यानी 2.36 फीसदी की बढ़त के साथ 1538 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है। Radico Khaitan भी 41.55 रुपए यानी 1.73 फीसदी की तेजी के साथ 2443 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। Globus Spirit भी जोश में दिख रहा है। फिलहाल ये स्टॉक 18.65 रुपए यानी 2.19 फीसदी की तेजी लेकर 868 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है।
