Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आज 20 दिसंबर को कई कंपनियों के शेयर हैं। इनमें अनंत राज, SRF और सैगिलिटी इंडिया जैसे स्टॉक्स शामिल हैं। इसके अलावा एक्सेंचर के उम्मीद से अच्छे नतीजों के बाद अधिकतर ब्रोकरेज फर्म आईटी शेयरों पर भी बुलिश दिखाई दे रहे हैं। इन रिपोर्ट के चलते आज इन कंपनियों के शेयर फोकस में बने हुए हैं। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज की इन शेयरों को लेकर क्या राय है और उन्होंने इसे क्या टारगेट प्राइस दिए हैं-
1. IT सेक्टर पर जेफरीज की राय
Jefferies ने IT सेक्टर पर अपनी राय में कहा है कि Accenture का Q1 रेवेन्यू काफी मजबूत रहा, जिसका मुख्य कारण बड़ी डील्स का तेजी से एक्विजिशन था। डिमांड में कोई खास बदलाव न होने के बावजूद, Accenture ने मजबूत नेट हायरिंग की। हालांकि, डील बुकिंग कमजोर रही और IT पर वैकल्पिक खर्च दबाव में बना हुआ है। वित्तीय सेवाओं में ग्रोथ Coforge, TCS, Wipro और LTIMindtree के लिए पॉजिटिव संकेत है। ब्रोकरेज ने कहा कि उसे आईटी शेयरों में Infosys, TCS और Coforge पसंद हैं।
CLSA के अनुसार, पिछले दो तिमाहियों में अधिकांश भारतीय IT कंपनियों का ऑर्डर बुक कमजोर रहा है, जिससे ऐसा लगता है कि वे Accenture के मुकाबले पिछड़ रही हैं। इस कमजोर ऑर्डर बुक का मतलब है कि Infosys और HCL की गाइडेंस अपग्रेड की संभावनाएं सीमित हो सकती हैं। CLSA ने परसिस्टेंट सिस्टम्स, टेक महिंद्रा और विप्रो को आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है। वहीं LTIMindtree के शेयर पर उसने अपनी अंडरपरफॉर्म की रेटिंग बनाए रखी है।
3. IT सेक्टर पर मॉर्गन स्टेनली की राय
मॉर्गन स्टेनली का कहना है कि Accenture के Q1 नतीजे और आउटलुक भारतीय IT कंपनियों के लिए सकारात्मक संकेत हैं। हालांकि, Accenture के मैनेजमेंट ने 2025 के IT बजट पर किसी खास बदलाव का संकेत नहीं दिया है, जिससे अभी स्पष्टता सीमित बनी हुई है।
4. IT सेक्टर पर नुवामा की राय
Nuvama का मानना है कि Accenture की गाइडेंस अपग्रेड पहले से जीती गई डील्स के तेजी से एक्विजिशन के कारण हुई है। यह भारतीय IT सर्विसेज कंपनियों के लिए पॉजिटिव संकेत है। Accenture के अपडेट को भारतीय IT कंपनियों के लिए एक अग्रणी संकेतक माना जाता है। Nuvama ने IT सेक्टर पर पॉजिटिव आउटलुक दिया है।
जेफरीज ने इस शेयर को Buy रेटिंग के साथ कवर करने शुरू किया है और इसके लिए 52 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। सैगिलिटी इंडिया लिमिटेड अमेरिकी हेल्थकेयर इंडस्ट्री में ग्राहकों को टेक्नोलॉजी-इनेबल्ड बिजनेस सॉल्यूशन्स और सर्विसेज देती है। ब्रोकेरज को FY25-27 के दौरान कंपनी के रेवेन्यू में 12% और मुनाफे में 40% ग्रोथ की उम्मीद है।
मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर को Buy रेटिंग के साथ कवर करने शुरू किया है और इसके लिए 1,100 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी भारत के डेटा सेंटर लोकलाइजेशन वेव का लाभ उठाने के लिए तैयार है। उसका मानना है कि रियल एस्टेट और क्लाउड बिजनेस में स्थिर ग्रोथ होगी और EBITDA मार्जिन FY24 में 22.5% से बढ़कर FY25-27 के दौरान 46.9% तक पहुंचने की उम्मीद है।
नोमुरा ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और इसके लिए 2,628 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि तीसरी तिमाही के नतीजे खास उत्साहजनक नहीं रहेंगे, लेकिन चौथी तिमाही के लिए पॉजिटिव संकेत दिख रहा है। कंपनी के स्पेशिलिटी केमिकल्स बिजनेस में 20-25% CAGR की वृद्धि की संभावना है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।