Hamps Bio IPO Listing: ₹51 के शेयर का बड़ा धमाल, लिस्टिंग पर ही आईपीओ निवेशकों का पैसा डबल

Hamps Bio IPO Listing: हैम्प्स बॉयो टैबलेट, सिरप, कैप्सूल्स, इंजेक्टेबल, ऑयल और न्यूट्रिशनल सप्लीमेंट्स बेचती है। खुदरा निवेशकों के दम पर इसके आईपीओ को जबरदस्त रिस्पांस मिला था। आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी हुए हैं। चेक करें कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है और आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैसे करेगी?

अपडेटेड Dec 20, 2024 पर 3:46 PM
Story continues below Advertisement
Hamps Bio IPO Listing: हैम्प्स बॉयो का ₹6.22 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 13-17 दिसंबर तक खुला था। आज इसके शेयरों की लिस्टिंग हुई है।

Hamps Bio IPO Listing: फार्मा प्रोडक्ट्स की दुनिया भर के कई देशों में बिक्री करने वाली हैम्प्स बॉयो के शेयरों की आज BSE SME पर धांसू एंट्री हुई। खुदरा निवेशकों के दम पर इसके आईपीओ को ओवरऑल 1,057 गुना बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 51 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी 96.90 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 90 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Hamps Bio Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर यह 101.74 रुपये (Hamps Bio Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया और इसी पर बंद भी हुआ यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक का पैसा लगभग डबल हो चुका है।

Hamps Bio IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस

हैम्प्स बॉयो का ₹6.22 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 13-17 दिसंबर तक खुला था। खुदरा निवेशकों के दम पर इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 1,057 गुना सब्सक्राइब हुआ था। खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित आधा हिस्सा 1,342.04 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 12.20 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी एफएमसीजी डिवीजन के लिए प्लांट-मशीनरी की खरीदारी, मार्केटिंग और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।


Hamps Bio के बारे में

वर्ष 2007 में बनी हैम्प्स बॉयो टैबलेट, सिरप, कैप्सूल्स, इंजेक्टेबल, ऑयल और न्यूट्रिशनल सप्लीमेंट्स बेचती है। इसके प्रोडक्ट्स की बिक्री 50 से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर्स और एमेजॉन (अमेरिका, कनाडा, ईयू), फ्लिपकार्ट और जियो मार्ट के जरिए होती है। भारत में बात करें तो इसके फार्मा प्रोडक्ट्स की बिक्री देश के 8 राज्यों और यूनियन टेरिटरीज में बिकती है जबकि फ्रीज-ड्रायड और फ्रोजन प्रोडक्ट्स 22 राज्यों और यूनियन टेरिटरीज के साथ-साथ 6 देशों में पहुंचता है। इसका कारोबार दो सेगमेंट में फैला हुआ है- फार्मा प्रोडक्ट्स की बिक्री हैम्प्स ब्रांड के तहत होती है और "FzyEzy" ब्रांड के तहत स्ट्राबेरी, जामुन, आम और चीकू पाउडर जैसे फ्रीज-ड्रायड और फ्रोजन प्रोडक्ट्स की बिक्री होती है। दोनों सेगमेंट्स में इसके 180 से अधिक प्रोडक्ट्स हैं।

कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2022 में इसे 12.15 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2023 में उछलकर 35.90 लाख रुपये और वित्त वर्ष 2024 में 50.07 लाख रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 10 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 6.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो अप्रैल-अक्टूबर 2024 में इसे 34.08 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा और 4.36 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हो चुका है।

IGI IPO Listing: ₹417 का शेयर ₹510 पर लिस्ट, एंट्री के बाद और तेजी ने चमकाया पोर्टफोलियो

Euro Pratik IPO: Asian Paints को अब स्टॉक मार्केट में भी चुनौती देने की तैयारी, आईपीओ का बनाया प्लान

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।