International Gemmological Institute IPO Listing: डायमंड्स और ज्वैलरी को सर्टिफिकेट देने वाले दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्वतंत्र एंटिटी इंटरनेशनल जेमोलॉजिटल इंस्टीट्यूट (IGI) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में 21 फीसदी प्रीमियम पर एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 35 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 417 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 504.85 रुपये और NSE पर 510.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 21 फीसदी से अधिक लिस्टिंग गेन (International Gemmological Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े।
उछलकर BSE पर यह 525.00 रुपये (International Gemmological Share Price) पर पहुंच गया। हालांकि फिर मुनाफावसूली के चलते टूटकर 454.55 रुपये तक आ गया। दिन के आखिरी में यह 470.15 रुपये पर बंद हुआ है यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 12.75 फीसदी मुनाफे में हैं।
International Gemmological Institute IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस
इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल का ₹4,225.00 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 13-17 दिसंबर तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 35.48 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 48.11 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 26.09 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 11.77 गुना और एंप्लॉयीज का 21.79 गुना भरा था।
इस आईपीओ के तहत 1,475.00 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए हैं। इसके अलावा 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले 6,59,47,242 शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिके हैं। ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिला है। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से 1,324.46 करोड़ रुपये का इस्तेमाल आईजीआई बेल्जियम ग्रुप और आईजीआई नीजरलैंड्स ग्रुप को प्रमोटर्स से खरीदने में होगा। ये दोनों ग्रुप भारत के बाहर कंपनी के कारोबार को संभालते हैं। बाकी पैसों का इस्तेमाल आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।
International Gemmological Institute के बारे में
फरवरी 2019 में बनी इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट डायमंड्स, जेमस्टोन और ज्वैलरी को प्रमाणित करती है और उनकी ग्रेडिंग करती है। इसकी रिपोर्ट में स्टोन के रंग, कट, क्लैरिटी और कैरेट वेट इत्यादि की जानकारी रहती है। इसके अलावा यह जेम और ज्वैलरी से जुड़ी कोर्सेज भी मुहैया कराती है। इसके पास एक रिसर्च डिपार्टमेंट है। दुनिया भर में इसके 31 लैब हैं। इसके अलावा 18 जेमोलॉजी स्कूल्स हैं जिसमें हर साल हजारों स्टूडेंट्स ग्रेजुएट होते हैं। यह डायमंड्स और ज्वैलरी को प्रमाणित करने के मामले में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्वतंत्र एंटिटी है। यह इंडस्ट्री काफी हाई बैरियर वाली है यानी कि इसमें किसी और कंपनी की एंट्री काफी मुश्किल है।