Euro Pratik IPO: Asian Paints को अब स्टॉक मार्केट में भी चुनौती देने की तैयारी, आईपीओ का बनाया प्लान

Euro Pratik IPO: एशियन पेंट्स, बर्जर इंडिया, कंसाई नेरोलैक और इंडिगो पेंट्स जैसी दिग्गज कंपनियों को कारोबारी चुनौती देने वाली यूरो प्रतीक अब इन्हें स्टॉक मार्केट में चुनौती देने की तैयारी कर रही है। बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास यह इसी महीने के आखिरी तक आईपीओ का ड्राफ्ट फाइल कर सकती है। चेक करें आईपीओ से जुड़ी डिटेल्स और कंपनी की कारोबारी डिटेल्स

अपडेटेड Dec 20, 2024 पर 9:09 AM
Story continues below Advertisement
Euro Pratik IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का हो सकता है यानी कि इसके तहत कोई नया शेयर नहीं जारी होगा।

Euro Pratik IPO: डेकोरेटिव वाल पैनल इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी यूरो प्रतीक आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। न्यूज एजेंसी पीटीआई को सूत्रों के हवाले से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास यह इसी महीने के आखिरी तक आईपीओ का ड्राफ्ट फाइल कर सकती है। इस आईपीओ के ₹700-₹1000 करोड़ के होने की उम्मीद है और उम्मीद जताई जा रही है कि यह कंपनी के ₹5000-₹6000 करोड़ के वैल्यूएशन पर आएगा। यूरो प्रतीक अपने कारोबारी सेगमेंट में जाना-माना नाम बन चुकी है। यह ट्रेडिशनल वाल पेंट इंडस्ट्री की एशियन पेंट्स, बर्जर इंडिया, कंसाई नेरोलैक और इंडिगो पेंट्स जैसी दिग्गज कंपनियों को चुनौती दे रही है।

Euro Pratik IPO: कोई नया शेयर नहीं होगा जारी

यूरो प्रतीक आईपीओ लाने की तैयारी में है। ₹700-₹1000 करोड़ के आईपीओ के लिए ड्राफ्ट इस महीने के आखिरी तक सेबी के पास फाइल हो सकता है। जानकारी के मुताबिक यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का हो सकता है यानी कि इसके तहत कोई नया शेयर नहीं जारी होगा। इस इश्यू के लिए एक्सिस कैपिटल और डैम कैपिटल मर्चेंट बैंकर्स हैं।


यूरो प्रतीक के बारे में

भारत में यूरो प्रतीक जाना-माना नाम बन चुकी है और अब यह विदेशों में भी अपना कारोबार फैला रही है। पिछले चार वर्षों में इसके दो ब्रांडों- यूरो प्रतीक और ग्लोरियो ने खुद को डेकोरेटिव वाल पैनल्स और प्रीमियम लैमिनेट्स में कैटेगरी लीडर के तौर पर स्थापित कर दिया है। सेगमेंट में इसके पास 25 फीसदी मार्केट शेयर है और इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में 30 से अधिक प्रोडक्ट रेंज में 3 हजार से अधिक स्टॉक कीपिंग यूनिट्स (SKUs) हैं जिनकी बिक्री देश भर में 170 डिस्ट्रीब्यूटर्स के जरिए होती है। इसके ब्रांड एंबेसडर रितिक रोशन हैं जो इससे वर्ष 2019 से जुड़े हुए हैं। इसका 70 फीसदी रेवेन्यू वाल पैनल्स सेगमेंट से आता है और बाकी रेवेन्यू लैमिनेट्स, इंटीरियर फिल्म्स, एढेसिव्स और अन्य प्रोडक्ट्स से आता है।

मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स के पास मौजूद डिटेल्स के मुताबिक ईबीआईटीडीए यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट वित्त वर्ष 2022 में 58 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2023 में 67 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024 में 69 करोड़ रुपये था। इसके अलावा शुद्ध मुनाफा भी इस दौरान 44 करोड़ रुपये से उछलकर 63 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसकी बैलेंस शीट काफी मजबूत है। इसका लेवरेज लेवल काफी कम है, और कैश फ्लो पॉजिटिव है और नेट डेट लगभग जीरो के बराबर।

सेबी ने SME IPO से जुड़े नियम किए सख्त

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।