Credit Cards

Brokerage Radar: इन शेयरों की ब्रोकरेज ने अपग्रेड की रेटिंग तो इनका बढ़ा टारगेट प्राइस, आपके पास है कोई?

Brokerage Radar: ब्रोकरेज की नजर पर आज 9 अक्टूबर को जो शेयर हैं, उनमें से कुछ की तो रेटिंग अपग्रेड हुई है और कुछ के टारगेट प्राइस बढ़े हैं। इजराइल-ईरान के बीच छिडे़ जंग के चलते मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव और चीन में राहत पैकेजों के ऐलान लगातार 6 दिनों में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) 5 फीसदी से अधिक टूट गए थे। हालांकि अब रिकवरी दिख रही है

अपडेटेड Oct 09, 2024 पर 9:24 AM
Story continues below Advertisement
नोमुरा ने पब्लिक सेक्टर में देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई को 980 रुपये के टारगेट प्राइस पर कॉल रेटिंग दी है। ब्रोकरेज के मुताबिक इसमें निवेश का यह बेहतर मौका है।

Brokerage Radar: इजराइल-ईरान के बीच छिडे़ जंग के चलते मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव और चीन में राहत पैकेजों के ऐलान से घरेलू स्टॉक मार्केट में बिकवाली का काफी दबाव दिखा। लगातार 6 दिनों में इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) 5 फीसदी से अधिक टूट गए। हालांकि फिर निचले स्तर पर खरीदारी हुई तो यह संभला और 8 अक्टूबर को इसमें रिकवरी हुई और निफ्टी 0.88 फीसदी मजबूत हुआ। अब आज की बात करें को आरबीआई रेपो रेट से जुड़े ऐलान करने वाला है और थोड़ी देर में तय हो जाएगा कि कर्ज महंगा होगा या सस्ता या इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। ऐसे में ब्रोकरेज की नजरों से देखते हैं कि किन शेयरों में हचलल दिख सकती है।

Reliance

मॉर्गन स्टैनले ने मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को 3325 रुपये के टारगेट प्राइस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज के मुताबिक साइक्लिकल चैलेंज दिख रहा है, खासतौर से रिफाइनिंग और रिटेल में और यह बना रह सकता है। ब्रोकरेज का कहना है कि नई रिफाइनिंग के चलते अगले साल 2025 में इसकी फिर से रेटिंग करनी पड़ सकती है। इसके अलावा रिटेल प्रॉफिटेबिलिटी में भी सुधार होगा।


Torrent Power

मॉर्गन स्टैनले ने टोरेंट पावर को 2,268 रुपये के टारगेट प्राइस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। कंपनी को 40 साल के लिए महाराष्ट्र डिस्कॉम से कॉन्ट्रैक्ट मिला है। एनर्जी स्टोरेज फैसिलिटी एग्रीमेंट पर साइन होने के बाद 48 महीने में प्लांट चालू हो जाएगा। कंपनी ने 1680 करोड़ रुपये के सालाना रेवेन्यू का अनुमान लगाया है और इस प्रोजेक्ट से सालाना 15 फीसदी की इक्विटी IRR जेनेरेट होने की उम्मीद है। कैपेक्स प्रति मेगावॉट 5 करोड़ रुपये हो सकता है।

SBI

नोमुरा ने पब्लिक सेक्टर में देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई को 980 रुपये के टारगेट प्राइस पर कॉल रेटिंग दी है। ब्रोकरेज के मुताबिक इसमें निवेश का यह बेहतर मौका है। ब्रोकरेज के मुताबिक इसकी एसेट क्वालिटी आगे भी बेहतर रह सकती है। इसके अलावा रेट कटौती और डिपॉजिट को लेकर कठिन माहौल से जूझने के मामले में यह बेहतर स्थिति में है। ब्रोकरेज को इसका वैल्यूएशन आकर्षक दिख रहा है।

Escorts

Emkay ने एस्कॉर्ट्स को अपग्रेड कर खरीदारी रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 4700 रुपये फिक्स किया है। ब्रोकरेज का यह पॉजिटिव रुझान मानसून के चलते है। ब्रोकरेज के मुताबिक इंडस्ट्री बेस इसके पक्ष में बन चुका है।

Gravita

ब्रोकरेज फर्म एंटीक ने ग्रेविटा का टारगेट प्राइस 1,710 रुपये से बढ़ाकर 2,920 रुपये कर दिया है और रेटिंग खरीदारी की दी है। ब्रोकरेज के मुताबिक इसे नियामकीय सपोर्ट मिल रहा है। इसके अलावा रोमानिया में रबर रिसाइकलिंग एसपीवी के सेटअप से भी इसे सपोर्ट मिलेगा। यह कई अहम ब्रेकआउट की कगार पर है।

AMCs

नोमुरा ने एचडीएफसी एएमसी की 5000 रुपये, निप्पन की 785 रुपये और यूटीआई एएमसी की 1300 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज के मुताबिक एएमसी के लिए ग्रोथ की काफी गुंजाइश है। इक्विटी और पैसिव सेगमेंट्स में ग्रोथ के चलते वित्त वर्ष 2024-30 के बीच AUM सालाना 18 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ सकता है। इसके अलावा इंस्टीट्यूशनल निवेश के जरिए ईटीएफ की ग्रोथ को भी सपोर्ट मिलता रहेगा।

Divi’s Labs

ब्रोकरेज फर्म सिटी ने डिविस लैब की 6,400 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसकी खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज फर्म सिटी ने डिविस लैब की 6,400 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसकी खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज के मुताबिक अलग-अलग सप्लाई चेन से इसे बड़ा फायदा मिल सकता है।

Indraprastha Gas

सिटी ने इंद्रप्रस्थ गैस को 620 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज के मुताबिक इस साल सीएनजी वीईकल 9 फीसदी की रफ्तार से बढ़ सकती है जो इसके वॉल्यूम ग्रोथ के ट्रैक पर आने के लिए पॉजिटिव है। इसके अलावा दिल्ली में इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर रोड टैक्स के समाप्त होने से भी इसे सपोर्ट मिलेगा। हालांकि पेट्रोल और डीजल के भाव में कटौती से इसे झटका लग सकता है।

Mankind Pharma ला रही ₹3000 करोड़ की QIP, इस कारण पैसे जुटा रही कंपनी

Hyundai Motor India IPO: टूट गया LIC का रिकॉर्ड, देश के सबसे बड़े आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।