Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आज 6 कंपनियों के शेयर हैं। इनमें एवेन्यू सुपरमार्ट्स, ओएनजीसी, PI इंडस्ट्रीज, पंजाब नेशनल बैंक, पेट्रोनेट LNG और आयशर मोटर्स शामिल हैं। ब्रोकरेज की रिपोर्ट के चलते आज 3 जनवरी को इन कंपनियों के शेयर फोकस में बने हुए हैं। आइए जानते हैं ब्रोकरेज की इन शेयरों को लेकर क्या राय है और उन्होंने इनके लिए क्या टारगेट प्राइस तय किए हैं।
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और लेकिन इसका टारगेट प्राइस पहले के 410 रुपये से घटाकर 385 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज का मानना है कि पिछले तीन महीनों में शेयर में करीब 30% की गिरावट आई है, जो काफी ज्यादा है। HPCL की बेहतर आय संभावनाओं से ONGC के EPS में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। इसके अलावा, हाल ही में लिए गए नियामकीय फैसले मुनाफा बढ़ाने में सहायक हो सकते हैं। Q4FY25 और Q1FY26 में केजी बेसिन के उत्पादन में बढ़ोतरी इस स्टॉक के लिए प्रमुख ट्रिगर हो सकती है।
मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर को इक्वल-वेट की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 400 रुपये प्रति शेयर तय किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि हालिया नियामक हस्तक्षेपों की चिंताएं ज्यादा मानी जा रही हैं। कंपनी के 5 MTPA क्षमता को अनुबंधित करने की जानकारी से निकट भविष्य में सकारात्मक संकेत मिल सकते हैं। भारत के LNG आयात में बढ़ोतरी और Dahej टर्मिनल की बेहतर कनेक्टिविटी इसे आकर्षक बनाती है।
3. पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर को अंडरवेट की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 95 रुपये प्रति शेयर तय किया है। एनालिस्ट्स ने दिसंबर तिमाही के शुरुआती अपडेट को पॉजिटिव माना है, लेकिन घरेलू CD अनुपात 72% पर स्थिर है, जो सिस्टम से कम है।
4. एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts)
डीमार्ट के नाम से रिटेल स्टोर चलाने वाली इस कंपनी के शेयर को ब्रोकरेज फर्म CLSA ने आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और इसका टारगेट 5,360 रुपये प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने तिमाही में उम्मीद से ज्यादा रेवेन्यू दर्ज किया और 10 नए स्टोर जोड़े, जिससे कुल स्टोर संख्या 387 हो गई। वहीं, दूसरी ओर मॉर्गन स्टैनली ने एवेन्यू सुपरमार्ट्स को अंडरवेटकी रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 3,702 रुपये रखा है। उनके मुताबिक, रेवेन्यू में बढ़ोतरी औसत 12% स्टोर काउंट और समान स्टोर सेल्स ग्रोथ के कारण हुई है, लेकिन कंपनी का प्रदर्शन ऐतिहासिक 20% ग्रोथ ट्रेंड से काफी नीचे है।
5. पीआई इंडस्ट्रीज (PI Industries)
ब्रोकरेज फर्म HSBC ने इस शेयर को होल्ड की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 3,800 रुपये तय किया है, जो पहले ₹4,000 था। रिपोर्ट के अनुसार, Pyroxasulfone की कमजोर स्थिति के कारण एक्सपोर्ट ग्रोथ जोखिम में है। कंपनी का कोर बिजनेस सुस्त है, जबकि न्यू बिजनेस अभी आकार ले रहा है।
6. आयशर मोटर्स (Eicher Motors)
ब्रोकरेज फर्म सिटी ने आयशर मोटर्स के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस 5,350 रुपये प्रति शेयर रखा है। रिपोर्ट में दिसंबर में मजबूत वॉल्यूम की ओर इशारा किया गया है, जो त्योहारी सीजन के बाद इनवेंट्री में सुधार का संकेत है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।