Get App

बाजार की गिरावट में ब्रोकरेजेस ने इन 2 स्टॉक्स में दी खरीदारी की सलाह

डीलर्स ने इस स्टॉक में आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 29, 2021 पर 7:45 PM
बाजार की गिरावट में ब्रोकरेजेस ने इन 2 स्टॉक्स में दी खरीदारी की सलाह

सीएनबीसी-आवाज़ पर हर दिन 2 बजे से बाजार बंद होने तक खास शो कमाई का अड्डा में एक खास सेगमेंट Dealing Rooms Check पेश किया जाता है। जिसमें यतिन मोता आपको बताते हैं कि शेयर डीलर्स आज कौन से शेयर खरीद और बेच रहे हैं और आज के टॉप ट्रेडिंग आइडियाज क्या हैं।

इसके साथ ही मिडकैप सेगमेंट में डीलिंग रूम किस स्टॉक पर दांव लगा रहे हैं या किस स्टॉक में आने वाले दिनों में कितने रुपये तक और तेजी नजर आ सकती है। आज निवेशक किस स्टॉक में अपनी पोजीशन बना सकते हैं। इसकी पूरी जानकारी निवेशकों को इस खास सेगमेंट में उपलब्ध कराई जाती है।

जानते हैं आज का Dealing Rooms Check-

ADANI ENT

डीलिंग रूम्स में आज इस स्टॉक पर ब्रोकरेजेस ने अपने क्लाइंट्स को खरीदारी की सलाह दी। DEALERS ने इस स्टॉक में BTST STRATEGY यानी आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है। यतिन ने कहा कि डीलर्स को इस स्टॉक में 1460-1475 रुपये के LEVELS दिखने की उम्मीद है। इस स्टॉक में नवंबर सीरीज में फ्रेश लॉन्ग्स बनते दिखाई दिये हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें