Credit Cards

ब्रोकरेजेज ने नये साल 2023 के लिए इन सेक्टर्स और शेयर्स पर लगाया दांव

UBS ने India Market Strategy के बारे में कहा कि अगले साल निफ्टी 18000 के लेवल के आस-पास करोबार कर सकता है। बाजार के महंगे वैल्यूएशन के कारण इसकी अपसाइड मंद पड़ सकती है। यूबीएस का कहना है कि वे बैंकिंग, कंज्यूमर स्टेपल और ऑटो सेक्टर पर ओवरवेट हैं। जबकि टेलीकॉम, इंडस्ट्रियल्स, एनर्जी और युटिलिटीज शेयरों पर इनकी न्यूट्रल रेटिंग हैं

अपडेटेड Dec 31, 2022 पर 7:51 PM
Story continues below Advertisement
Credit Suisse को फाइनेंशियल (SBI, BoB), L&T के शेयर पसंद हैं। उनका इंडस्ट्रियल्स, आईटी और मेटल्स पर अंडरवेट नजरिया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    साल 2022 में भारतीय इक्विटी बाजार ने दुनिया भर के अन्य शेयर बाजारों से बेहतर प्रदर्शन किया। ऐसा काफी हद तक भारतीय अर्थव्यवस्था के विश्व स्तर पर अन्य अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में बेहतर स्थिति में होने के कारण हो पाया है। अन्य विकसित शेयर बाजारों के विपरीत भारत में मंदी अभी तक चिंताजनक स्तर पर नहीं पहुंची है। यहां महंगाई भी फिलहाल नियंत्रण में है। अधिकांश ब्रोकिंग फर्मों को उम्मीद है कि यह ट्रेंड 2023 में भी जारी रहेगा। लेकिन मजबूत मैक्रोज आवश्यक रूप से शेयर बाजार के लिए बड़े उलटफेर में तब्दील नहीं भी हो सकते हैं। ब्रोकरेज नये साल में घरेलू सेक्टर्स और कंपनियों से अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रहे हैं।

    ब्रोकिंग फर्मों की तरफ से 2023 के लिए ये हैं टॉप पिक्स

    UBS on India Market Strategy


    UBS का कहना है कि अगले साल निफ्टी 18000 के लेवल के आस-पास रह सकता है। महंगे वैल्यूएशन के कारण इसकी अपसाइड पर लगाम लग सकती है। ब्रोकरेज बैंकिंग, कंज्यूमर स्टेपल और ऑटो सेक्टर पर ओवरवेट बने हुए हैं। इसके अलावा टेलीकॉम, इंडस्ट्रियल्स, एनर्जी और युटिलिटीज शेयरों पर न्यूट्रल हैं। जबकि मेटल, माइनिंग, आईटी सर्विसेज और कंज्यूमर कंपनियों पर अंडरवेट हैं।

    यूबीएस ने एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनीलीवर, इंद्रप्रस्थ गैस, मारुति सुजुकी, एसबीआई लाइफ, जोमैटो पर खरीदारी की राय दी है।

    Nomura on Indian Market Strategy

    नोमुरा का कहना है कि निफ्टी अगले साल 19030 तक चढ़ सकता है। इनको लगता है कि अगले साल मार्केट रिटर्न फ्लैट रह सकता है। ब्रोकरेज फाइनेंशियल, कंज्यूमर स्टेपल, इंफ्रा/कंस्ट्रक्शन और टेलीकॉम पर ओवरवेट बना हुआ है। ये हेल्थकेयर, तेल और गैस पर न्यू्ट्रल हैं। इन्होंने मेटल्स, कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी और आईटी सर्विसेज पर अंडरवेट रेटिंग बरकरार रखी है।

    नोमुरा ने एसबीआई, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक पर ओवरवेट, जायडस, मेडप्लस, आईजीएल पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। जबकि इंफोसिस, परसिस्टेंट सिस्टम्स और एमएंडएम पर अंडरवेट रेटिंग दी है।

    कीमतों में बेतहाशा उतार-चढ़ाव के बाद लगातार दूसरे साल बढ़त के साथ बंद हुआ तेल का भाव

    Credit Suisse

    ब्रोकरेज ने फाइनेंशियल (SBI, BoB), सीमेंट और निर्माण (L&T) को पसंद किया है। जबकि इंडस्ट्रियल्स, आईटी और मेटल्स पर अंडरवेट नजरिया रखते हैं।

    ब्रोकरेज ने उन सेक्टर्स पर फोकस किया है जो सस्ते हैं। यह बैंकों और एनबीएफसी दोनों शेयरों पर ओवरवेट बने हुए हैं। भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडसइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक इनके टॉप पिक्स हैं। USD/INR के नकारात्मक प्रभाव के बावजूद ब्रोकरेज सीमेंट पर ओवरवेट है।

    इन्होंन आईसीआईसीआई बैंक, हिदुस्तान लीवर, एसबीआई, एलएंडटी, बैंक ऑफ बड़ौदा, टीसीएस पर ओवरवेट रेटिंग दी है

    Motilal Oswal

    इनको लगता है कि अगले साल बीएफएसई, कैपिटल गुड्स, इंफ्रास्ट्रक्चर, सीमेंट, हाउसिंग, डिफेंस और रेलवे सेक्टर के स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। इनकी पसंदीदा पिक्स इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, अपोलो हॉस्पिटल्स, आईटीसी, पीआई इंडस्ट्रीज, एलएंडटी आदि हैं।

    (डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।