Credit Cards

Stocks to Buy: इन 8 शेयरों में मिल सकता है 48% तक रिटर्न, बजट के दिन ब्रोकरेज की आई रिपोर्ट

Brokerages Radar: शेयर बाजार के लिए आज 1 फरवरी का दिन काफी खास है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 11 बजे संसद में बजट पेश करेंगी। इस बीच ब्रोकरेज फर्मों ने आज बजट के दिन 8 शेयरों को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की हैं। उनके मुताबिक इन शेयरों में निवेशकों को आने वाले दिनों में 48 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है

अपडेटेड Feb 01, 2025 पर 9:58 AM
Story continues below Advertisement
Brokerages Radar: सन फार्मा के शेयर को HSBC और जेफरीज, दोनों ने 'Buy (खरीदें)' रेटिंग दी है

Brokerages Radar: शेयर बाजार के लिए आज 1 फरवरी का दिन काफी खास है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 11 बजे संसद में बजट पेश करेंगी। इस बीच ब्रोकरेज फर्मों ने आज बजट के दिन 8 शेयरों को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की हैं। उनके मुताबिक इन शेयरों में निवेशकों को आने वाले दिनों में 48 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज की इन लिस्ट में कौन-कौन से शेयर हैं और इनके लिए क्या टारगेट प्राइस तय किए गए हैं।

1. बंधन बैंक (Bandhan Bank)

ब्रोकरेज फर्म CLSA ने इस शेयर को आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी और इसे 220 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके शेयरों में शुक्रवार के बंद भाव से करीब 48 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज का कहना है कि Q3 में बैंक का NII अनुमान के मुताबिक रहा, लेकिन PPoP और मुनाफे में गिरावट आई। माइक्रोफाइनेंस से जुड़ी दिक्कतों के कारण स्लिपेज बढ़े, जिससे कंपनी को टेक्निकल राइट-ऑफ करना पड़ा। हालांकि, मैनेजमेंट का कहना है कि कलेक्शन एफिशिएंसी में सुधार हो रहा है और बैंक की AUM ग्रोथ 21% से घटकर 14% YoY पर आ गई है।

Jefferies ने भी बंधन बैंक के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है, लेकिन इसका टारगेट प्राइस घटाकर ₹185 कर दिया है। उसका मानना है कि Q3 का मुनाफा अनुमान से कम रहा, क्योंकि ज्यादा राइट-ऑफ और एकमुश्त खर्चों ने बैंक के प्रदर्शन को प्रभावित किया। Q4 में स्लिपेज और बढ़ सकते हैं, लेकिन FY26 की पहली छमाही में स्थिति सुधरने की उम्मीद है।


2. बायोकॉन (Biocon)

ब्रोकरेज फर्म HSBC ने इस शेयर को आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी और इसे 430 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके शेयरों में शुक्रवार के बंद भाव से करीब 20.4 फीसदी तेजी का अनुमान है। HSBC का मानना है कि कंपनी का Q3 प्रदर्शन अनुमान से कमजोर रहा, लेकिन सभी सेगमेंट के रेवेन्यू ग्रोथ में सुधार देखा गया है। कंपनी बायोसिमिलर्स के जरिए ऑपरेशनल टर्नअराउंड के लिए तैयार है। मलेशिया से इंसुलिन एस्पार्ट के लॉन्च को अगला बड़ा ट्रिगर माना जा रहा है।

3. वेदांता (Vedanta)

ब्रोकरेज फर्म CLSA ने इस शेयर को आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस ₹530 रखा है। यह शुक्रवार के बंद भाव से इसमें करीब 22.55 फीसदी की तेजी का अनुमान जताता है। CLSA का कहना है कि Q3 EBITDA अनुमान से बेहतर रहा, जो एल्यूमिनियम सेगमेंट की मजबूत परफॉर्मेंस के कारण संभव हुआ। हालांकि, एल्यूमिनियम की उत्पादन लागत बढ़ गई है, लेकिन जिंक उत्पादन की लागत में गिरावट देखी गई। वेदांता रिसोर्सेज की कर्ज अदायगी ब्रांड फीस और डिविडेंड के जरिए संभव मानी जा रही है।

4. सन फार्मा (Sun Pharma)

सन फार्मा के शेयर को HSBC और जेफरीज, दोनों ने 'Buy (खरीदें)' रेटिंग दी है। HSBC ने इसका टारगेट प्राइस ₹2,280 रखा है। यह शुक्रवार के बंद भाव से इसमें करीब 31.1 फीसदी की तेजी का अनुमान जताता है। ब्रोकरेज ने कहा कि कम R&D खर्च के चलते EBITDA मार्जिन बेहतर रहा। कंपनी की स्पेशलिटी प्रोडक्ट सेल्स का आउटलुक मजबूत है और Leqselvi (Alopecia Drug) पर अगला अपडेट अप्रैल 2025 में आने की उम्मीद है।

जेफरीज ने भी ₹2,265 के टारगेट के साथ इसमें खरीदारी की सलाह दी है और कहा है कि Q3 का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा, भले ही $45 मिलियन के एकमुश्त इनकम को हटाकर देखा जाए। भारतीय बाजार में 14% YoY ग्रोथ रही, जबकि अमेरिकी बाजार में जनरल दवाओं की बिक्री में 8% QoQ गिरावट आई।

5. इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank)

ब्रोकरेज फर्म CLSA और बर्नस्टीन, दोनों ने इस शेयर को 1300 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है। यह शुक्रवार के बंद भाव से इसमें करीब 35.8 फीसदी की तेजी का अनुमान जताता है। उनका मानना है कि MFI सेगमेंट में दबाव के कारण बैंक का प्रदर्शन कमजोर रहा। हालांकि, दिसंबर में सुधार के संकेत मिले हैं। वहीं बर्नस्टीन ने कहा है कि लगातार दूसरी तिमाही में बैंक का RoA घटकर 1% हो गया और EPS में 40% की गिरावट आई।

दूसरी ओर HSBC ने इस शेयर को Buy रेटिंग दिया है, लेकिन इसका टारगेट प्राइस घटाकर ₹1,150 रुपये कर दिया है और कहा है कि बैंक की परफॉर्मेंस पर दबाव बना रहेगा, लेकिन लॉन्ग-टर्म में इसमें सुधार संभव है।

6. ओएनजीसी (ONGC)

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस शेयर में 375 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है। यह शुक्रवार के बंद भाव से इसमें करीब 46 फीसदी की तेजी का अनुमान जताता है। जेफरीज का कहना है कि कंपनी का Q3 स्टैंडअलोन EBITDA अनुमान से थोड़ा बेहतर रहा, जबकि घरेलू उत्पादन भी उम्मीद से बेहतर रहा। हालांकि, टैक्स दरों और डिप्रिसिएशन की वजह से मुनाफे में गिरावट देखी गई।

7. चोला इनवेस्टमेंट (Chola Investment)

ब्रोकरेज फर्म HSBC ने इस शेयर में 1,510 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है। यह शुक्रवार के बंद भाव से इसमें करीब 18 फीसदी की तेजी का अनुमान जताता है। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी की AUM और EPS ग्रोथ मजबूत बनी हुई है। हालांकि, एसेट क्वालिटी थोड़ी कमजोर रही है, लेकिन FY25-27 में 25% EPS CAGR की उम्मीद की जा रही है।

8. मैरिको (Marico)

विदेशी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और इसके लिए 800 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। यह शुक्रवार के बंद भाव से इसमें करीब 19 फीसदी की तेजी का अनुमान जताता है। ब्रोकरेज के मुताबिक, कंपनी ने Q3 में अच्छा प्रदर्शन किया, सेल्स अनुमानों से ऊपर रही और EBITDA इन-लाइन रहा। Parachute ब्रांड में नए प्राइस हाइक से ग्रोथ और मार्जिन में सुधार होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- बजट 2025: जीरोधा के नितिन कामत ने आज ट्रेडिंग के लिए दी ये सलाह, मान लेंगे तो नहीं होंगे परेशान

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।