Get App

इस स्टॉक की कीमत एक दिन में 9330 फीसदी उछली, इनवेस्टर्स रह गए हैरान

Vision Corporation के शेयरों में बीएसई में 14 अगस्त को कुछ ऐसा हुआ, जिसकी उम्मीद किसी को नहीं होगी। यह स्टॉक 149.15 रुपये पर खुला। यह आपको सामान्य लग सकता है। लेकिन, जब एक दिन पहले के इसके प्राइस के बारे में जानेंगे तो आपको हैरानी होगी। एक दिन पहले इस स्टॉक का क्लोजिंग प्राइस 1.58 रुपये था

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 02, 2023 पर 2:34 PM
इस स्टॉक की कीमत एक दिन में 9330 फीसदी उछली, इनवेस्टर्स रह गए हैरान
अभी यह स्टॉक बीएसई के ग्रेडेग सर्विलांस मैकेनिज्म (जीएसएम) की फेज 2 लिस्ट में है।

Vision Corporation के शेयरों में बीएसई में 14 अगस्त को कुछ ऐसा हुआ, जिसकी उम्मीद किसी को नहीं होगी। यह स्टॉक 149.15 रुपये पर खुला। यह आपको सामान्य लग सकता है। लेकिन, जब एक दिन पहले के इसके प्राइस के बारे में जानेंगे तो आपको हैरानी होगी। एक दिन पहले इस स्टॉक का क्लोजिंग प्राइस 1.58 रुपये था। इस तरह 14 अगस्त को स्टॉक के ओपनिंग प्राइस में 9330 फीसदी उछाल देखने को मिला। यह पेनी माइक्रो-कैप स्टॉक है। अभी यह बीएसई के ग्रेडेग सर्विलांस मैकेनिज्म (जीएसएम) की फेज 2 लिस्ट में है। जीएसएम एक फ्रेमवर्क है, जिसका इस्तेमाल स्टॉक एक्सचेंज किसी स्टॉक में ट्रेडिंग एक्टिविटी और मॉनिटर करने के लिए करते हैं। आम तौर पर ऐसे स्टॉक में लिक्विडिटी कम होती है।

बाय और सेल ऑर्डर देने वालों की पहचान नहीं हुई

यह स्टॉक 14 अगस्त को 149.15 रुपये पर खुला। उसके बाद यह गिरकर 1.58 रुपये पर आ गया। उसके बाद पूरे दिन इसी लेवल पर बना रहा। इसमें 9,384 शेयरों का कारोबार हुआ। इसमें से 9,342 शेयरों की डिलीवरी हुई। इस स्टॉक को खरीदने और बेचने वाले इनवेस्टर्स की पहचान नहीं हो पाई है। लेकिन, ब्रोकर्स इस बात पर हैरान है कि कैसे सिस्टम ने ऐसे प्राइस को एक्सेप्ट कर लिया, जो स्टॉक के मार्केट प्राइस से बहुत दूर था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें