Vision Corporation के शेयरों में बीएसई में 14 अगस्त को कुछ ऐसा हुआ, जिसकी उम्मीद किसी को नहीं होगी। यह स्टॉक 149.15 रुपये पर खुला। यह आपको सामान्य लग सकता है। लेकिन, जब एक दिन पहले के इसके प्राइस के बारे में जानेंगे तो आपको हैरानी होगी। एक दिन पहले इस स्टॉक का क्लोजिंग प्राइस 1.58 रुपये था। इस तरह 14 अगस्त को स्टॉक के ओपनिंग प्राइस में 9330 फीसदी उछाल देखने को मिला। यह पेनी माइक्रो-कैप स्टॉक है। अभी यह बीएसई के ग्रेडेग सर्विलांस मैकेनिज्म (जीएसएम) की फेज 2 लिस्ट में है। जीएसएम एक फ्रेमवर्क है, जिसका इस्तेमाल स्टॉक एक्सचेंज किसी स्टॉक में ट्रेडिंग एक्टिविटी और मॉनिटर करने के लिए करते हैं। आम तौर पर ऐसे स्टॉक में लिक्विडिटी कम होती है।