Get App

BSE के चेयरमैन बने SS Mundra, RBI में डिप्टी गवर्नर सहित कई अहम पदों पर दी हैं सेवाएं

मुंद्रा को जनवरी, 2018 में बीएसई (BSE) में पब्लिक इंटरेस्ट डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया था। वह अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद 30 जुलाई, 2017 को रिजर्व बैंक (RBI) से डिप्टी गवर्नर पद से रिटायर हुए थे

MoneyControl Newsअपडेटेड May 17, 2022 पर 2:55 PM
BSE के चेयरमैन बने SS Mundra, RBI में डिप्टी गवर्नर सहित कई अहम पदों पर दी हैं सेवाएं
एसएस मुंद्रा मौजूदा चेयरमैन जस्टिस विक्रमजीत सेन की जगह लेंगे

BSE Chairman SS Mundra : बीएसई लिमिटेड ने पब्लिक इंटरेस्ट डायरेक्टर एसएस मुंद्रा (SS Mundra) को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में चेयरमैन पद पर नियुक्त कर दिया है। मुंद्रा मौजूदा चेयरमैन जस्टिस विक्रमजीत सेन की जगह लेंगे। बीएसई ने 17 मई को यह ऐलान किया है।

बीएसई ने मंगलवार को एक रेगुलेटरी फाइलिंग के जरिये कहा, “सोमवार, 16 मई, 2022 को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने पब्लिक इंटरेस्ट डायरेक्टर एसएस मुंद्रा को कंपनी को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के चेयरमैन के रूप में नियुक्ति पर विचार किया और इसे मंजूरी दे दी। यह नियुक्ति सेबी की मंजूरी पर निर्भर है।”

आरबीआई में डिप्टी गवर्नर रहे हैं मुंद्रा

मुंद्रा को जनवरी, 2018 में बीएसई (BSE) में पब्लिक इंटरेस्ट डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया था। वह अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद 30 जुलाई, 2017 को रिजर्व बैंक (RBI) से डिप्टी गवर्नर पद से रिटायर हुए थे। इससे पहले वह बैंक ऑफ बड़ौदा में चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर थे, जहां से वह जुलाई, 2014 में सेवानिवृत्त हुए थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें