Get App

शुक्रवार 4 जुलाई को इन स्टॉक्स में दिख सकती है तेजी, क्या ये शेयर हैं आपके पोर्टफोलियों में, अभी चेक करें

BSE पर Mirae Asset Sharekhan के सोमिल मेहता ने BTST कॉल सुझाया। उन्होंने कहा कि गुरुवार को कमाई के लिए BSE के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 2950 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा इसमें 2822 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। हालांकि इसमें 2775 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 03, 2025 पर 5:08 PM
शुक्रवार 4 जुलाई को इन स्टॉक्स में दिख सकती है तेजी, क्या ये शेयर हैं आपके पोर्टफोलियों में, अभी चेक करें
Chambal Fertilizers पर Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने खरीदारी कॉल देते हुए कहा कि इसमें 575 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं

BTST/STBT Calls for Friday : निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इसके चलते बेंचमार्क इंडेक्सेस सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। दूसरी तरफ मिडकैप की फ्लैट क्लोजिंग देखने को मिली। वहीं फार्मा, ऑटो, तेल-गैस इंडेक्स में बढ़त नजर आई है। लेकिन मेटल, रियल्टी, बैंकिंग शेयरों में आज बाजार मे दबाव देखने को मिला। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का BTST कॉल - Dr Reddy's

प्रकाश गाबा नेशुक्रवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए डॉ रेड्डीज में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1289 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1320 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 1280 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का BTST कॉल - 360 One WAM

मानस जायसवाल ने शुक्रवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए थ्री सिक्स्टी वन वैम में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1231 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1285 रुपये तक लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1214 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें