Get App

Varun Chakravarthy: 'डिलीवरी ब्‍वॉय का काम करने वाले दोस्‍त...', वरुण चक्रवर्ती ने बताई अपनी ये इमोशनल कहानी

Varun Chakravarthy: टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने हाल ही में एक किस्सा सुनाया है। वरुण आज भी अपने बचपन के दोस्तों से मिलते हैं, जिनमें से कुछ अब भी डिलीवरी ब्वॉय का काम करते हैं। आइए जानते हैं वरुण ने क्या कहा

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Oct 17, 2025 पर 4:35 PM
Varun Chakravarthy: 'डिलीवरी ब्‍वॉय का काम करने वाले दोस्‍त...', वरुण चक्रवर्ती ने बताई अपनी ये इमोशनल कहानी
Varun Chakravarthy: वरुण चक्रवर्ती ने एक महंगी घड़ी खरीदने का किस्सा शेयर किया

Varun Chakravarthy: टीम इंडिया के मिस्‍ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अपनी फिरकी में बड़े-बड़े बल्लेबाज फंसया है। हाल ही में भारत के मिस्‍ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने बताया कि एक समय उन्हें पैसों के लिए संघर्ष करना पड़ा था। आज वे सफलता और आरामदायक जीवन का आनंद ले रहे हैं, लेकिन आज भी वह अपनी जड़ों से जुड़े हुए हैं। वरुण चक्रवर्ती ने बताया कि कैसे वो महंगी चीजों पर खर्च करने के बाद अपराधबोध महसूस करते हैं।

वरुण ने कहा कि उनकी मिडिल-क्‍लास परवरिश ने उन्हें पैसों की अहमियत समझाई है। ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस में उन्होंने कहा, “मुझे हमेशा पैसों के साथ तालमेल बिठाने में मुश्किल हुई है।”

वरुण ने शेयर किया ये किस्सा

वरुण चक्रवर्ती ने एक महंगी घड़ी खरीदने का किस्सा शेयर करते हुए बताया, "जब भी मैं 30-40 लाख रुपये की कोई चीज खरीदने के बारे में सोचता हूं, तो मन में अपराधबोध होता है, क्योंकि इतनी रकम किसी परिवार की दो या तीन पीढ़ियों की जिंदगी बदल सकती है।" वरुण ने आगे बताया, "मैंने करीब तीन लाख रुपये की एक घड़ी खरीदी थी, लेकिन उसे खरीदने के बाद मुझे अंदर से बहुत बुरा महसूस हुआ। मुझे पता है कि कुछ लोग ज्यादा महंगी चीजें खरीदते है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें