Eternal Share Price: सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे आने के बाद से जोमैटो (Zomato) की पैरेंट कंपनी एटर्नल के शेयरों की जमकर पिटाई हो रही है। नतीजे आने के पहले गुरुवार को यह रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था लेकिन जैसे ही नतीजे आए, यह धड़ाम हो गया और आज फिर यानी नतीजे आने के अगले दिन यह फिर 4% से अधिक फिसल गया। इस प्रकार सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे पर इसके शेयर रिकॉर्ड हाई से 9% से अधिक टूट चुके हैं। आज बीएसई पर यह 1.64% की गिरावट के साथ ₹342.70 के भाव (Eternal Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4.20% फिसलकर ₹333.75 के भाव तक आ गया था जोकि इसके ₹368.40 के रिकॉर्ड हाई से 9.41% नीचे हैं।