Get App

Eternal Share Price: तीन साल में 9 गुना बढ़ाया पैसा, अब सितंबर तिमाही के नतीजे पर शेयर शॉक में, एक्सपर्ट्स ने दी ये सलाह

Eternal Share Price: महज तीन साल में निवेशकों का पैसा 9 गुना से अधिक करने वाले जोमैटो (Zomato) की पैरेंट कंपनी एटर्नल के शेयरों को कंपनी की सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे से बड़ा झटका लगा। जानिए ब्रोकरेजेज का क्या कहना है? सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे के बाद अब टारगेट प्राइस क्या है?

Curated By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 17, 2025 पर 4:38 PM
Eternal Share Price: तीन साल में 9 गुना बढ़ाया पैसा, अब सितंबर तिमाही के नतीजे पर शेयर शॉक में, एक्सपर्ट्स ने दी ये सलाह
Eternal Share Price: सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे आने के बाद से जोमैटो (Zomato) की पैरेंट कंपनी एटर्नल के शेयरों की जमकर पिटाई हो रही है।

Eternal Share Price: सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे आने के बाद से जोमैटो (Zomato) की पैरेंट कंपनी एटर्नल के शेयरों की जमकर पिटाई हो रही है। नतीजे आने के पहले गुरुवार को यह रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था लेकिन जैसे ही नतीजे आए, यह धड़ाम हो गया और आज फिर यानी नतीजे आने के अगले दिन यह फिर 4% से अधिक फिसल गया। इस प्रकार सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे पर इसके शेयर रिकॉर्ड हाई से 9% से अधिक टूट चुके हैं। आज बीएसई पर यह 1.64% की गिरावट के साथ ₹342.70 के भाव (Eternal Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4.20% फिसलकर ₹333.75 के भाव तक आ गया था जोकि इसके ₹368.40 के रिकॉर्ड हाई से 9.41% नीचे हैं।

वैसे बता दें कि सितंबर तिमाही में एटर्नल के क्विक कॉमर्स बिजनेस की मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ पर शेयर शुरुआत में उछल पड़े थे। हालांकि फिर मैनेजमेंट ने संकेत दिया कि फूड डिलीवरी सेगमेंट नियर टर्म में सुस्त रह सकती है तो शेयर धड़ाम हो गए।

Zomato की Eternal को लेकर क्या है ब्रोकरेजेज का रुझान?

ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने ₹450 के टारगेट प्राइस पर एटर्नल की हाई कंविक्शन आउटपरफॉर्म रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि ब्लिंकिट के लिए सितंबर तिमाही में हायर कॉन्ट्रिब्यूशन के साथ नेट ऑर्डर वैल्यू उम्मीद से कहीं अधिक मजबूत रही। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि नए ग्राहकों को जोड़ने के चलते ब्लिंकिट का एडजस्टेड ईबीआईटीडीए उम्मीद से कम रहा। कंपनी का टारगेट फिलहाल डार्क स्टोर्स की संख्या 3 हजार तक ले जाने की है और इसे वित्त वर्ष 2027 में एनओवी के डबल होने का भरोसा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें