Credit Cards

Stock Market: सेंसेक्स 7 दिन में 2,000 अंक लुढ़का, लोगों के ₹10.42 लाख करोड़ साफ, जानें कारण

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार आज 27 फरवरी को लगातार सातवें दिन गिरावट के साथ बंद हुए। इन 7 दिनों में सेंसेक्स (Sensex) 2,000 अंक लुढ़क गया है और निवेशकों की संपत्ति में करीब 10.42 लाख करोड़ रुपये की भारी गिरावट आई है। केंद्रीय बैंकों की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी, ग्लोबल बाजारों में कमजोरी और विदेशी निवेशकों की ओर से ताजा बिकवाली ने बाजार के सेंटीमेंट को कमजोर किया है

अपडेटेड Feb 27, 2023 पर 8:16 PM
Story continues below Advertisement
बीएसई सेंसेक्स 175.58 अंक यानी 0.30% नुकसान के साथ 59,288.35 अंक पर बंद हुआ

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार आज 27 फरवरी को लगातार सातवें दिन गिरावट के साथ बंद हुए। इन 7 दिनों में सेंसेक्स (Sensex) 2,000 अंक लुढ़क गया है और निवेशकों की संपत्ति में करीब 10.42 लाख करोड़ रुपये की भारी गिरावट आई है। विकसित देशों के केंद्रीय बैंकों की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी, ग्लोबल बाजारों में कमजोरी और विदेशी निवेशकों की ओर से ताजा बिकवाली ने बाजार के सेंटीमेंट को कमजोर किया है। सोमवार 27 फरवरी को, बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 175.58 अंक यानी 0.30 प्रतिशत नुकसान के साथ 59,288.35 अंक पर बंद हुआ।

16 फरवरी के बाद से पिछले 7 कारोबारी दिनों में अबतक सेंसेक्स 2,031.16 अंक या 3.31 फीसदी गिर चुका है। इस दौरान बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 10,42,790.03 करोड़ रुपये घटकर 2,57,88,195.57 करोड़ रुपये आ गया।

कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड में इक्विटी रिसर्च हेड (रिटेल), श्रीकांत चौहान ने बताया, "एशियाई बाजारों में कमजोरी और महंगाई का ऊंचा स्तर, ब्याज दरों में बढ़ोतरी और कमोडिटी की कीमतों में जारी अस्थिरता जैसे ग्लोबल लेवल पर खराब होते आर्थिक हालात के संकेतों ने निवेशकों को शेयर बाजार में अपना निवेश कम करने पर कमजोर किया है।"


इसके अलावा धीमी होती ग्रोथ की आंशका, करेंसी में उतार-चढ़ाव और विदेशी निवेशकों की ओर से बिकवाली ने बाजार के माहौल को कमजोर करने में योगदान दिया है।

यह भी पढ़ें- Mahindra CIE के शेयर में 7% की गिरावट, लेकिन ब्रोकरेजेज को अभी भी है तेजी का भरोसा

Mehta Equities में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च), प्रशांत ताप्से ने बताया, "कारोबार के दौरान अधिकतर समय लाल रंग में ट्रेडिंग करने के बाद, बुल्स को अमेरिकी डॉलर में थोड़ी बिकवाली से मदद मिली। साथ ही यूरोपीय शेयर बाजारों में भी तेजी देखी गई।"

उन्होंने बताया, "ब्याज दरों में बढ़ोतरी जारी रहने के संकेत और भू-राजनीतिक जोखिम जैसे व्यवधानों के चलते बाजार का सेंटीमेंट कमजोर बना हुआ है और लोग शेयर बाजार से अपना पैसा खींच रहे हैं।"

आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील, इंफोसिस, टाटा मोटर्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, लार्सन एंड टुब्रो, भारती एयरटेल, विप्रो और बजाज फाइनेंस में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली।

वहीं दूसरी तरफ पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और भारतीय स्टेट बैंक लाभ के साथ बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 1.28 प्रतिशत और मिडकैप इंडेक्स 0.69 प्रतिशत गिर गया।

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो टेक में 2 फीसदी, आईटी में 1.96 फीसदी, कमोडिटी में 1.75 फीसदी, मेटल में 1.39 फीसदी, कंज्यूमर डिस्क्रीशनरी में 0.95% और कैपिटल गुड्स में 0.95% की गिरावट रही।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।