Credit Cards

 Equity markets : मिड और स्मॉलकैप शेयरों की लगातार 6 महीने की तेजी थमी, अब क्या हो इनमें निवेश रणनीति?

Equity markets : कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के मुताबिक पिछले हफ्ते मिड और स्मॉल-कैप शेयरों में काफी गिरावट देखने को मिली। लेकिन पिछले छह महीनों में इन शेयरों में आई जोरदार तेजी के बाद आई ये गिरावट तुलनात्मक रूप से काफी कम है। कोटक ने आगे कहा कि कमजोर बिजनेस मॉडल और बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण अब मिड और स्मॉलकैप में ज्यादा दम नहीं दिख रहा है

अपडेटेड Oct 30, 2023 पर 12:27 PM
Story continues below Advertisement
Equity markets : अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और कच्चे तेल में हुई बढ़ोतरी के बाद भारतीय शेयर बाजारों को कमजोरी का सामना करना पड़ा है। इज़राइल-हमास के बीच बढ़ते संघर्ष के चलते निवेशक और ट्रेडर जोखिम लेने से बच रहे हैं

Equity markets : बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स लगातार छह महीने की बढ़त के बाद पहली मंथली गिरावट की ओर बढ़ते दिख रहे हैं। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 27 अक्टूबर तक 3.8 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही थी। यह इंडेक्स जून 2022 के बाद की सबसे तेज मासिक गिरावट दर्ज करने के राह पर है। इस अवधि में बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स भी 1.8 फीसदी से ज्यादा गिर है। ये फरवरी 2023 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट होगी। पिछली बार मार्च 2023 में दोनों इंडेक्स निगेटिव बंद हुए थे।

बाजार जानकारों का कहना है कि छोटे-मझोले शेयर अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन अक्टूबर में ये निफ्टी इंडेक्स से पिछड़ गए हैं। जब तक कंपनियों नतीजे वास्तव में अच्छे नहीं होते, तब तक यह ट्रेंड जारी रह सकती है। ऐसा लगता है कि महंगा वैल्यूएशन छोटे-मझोले शेयरों पर निगेटिव असर डाल रहा है। बताते चलें कि 1 अप्रैल से 27 अक्टूबर तक बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप दोनों इंडेक्सों में 30 फीसदी और 36 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 1 अप्रैल से 27 अक्टूबर तक बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स में 9 फीसदी और 10 फीसकी की तेजी आई है।

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के मुताबिक पिछले हफ्ते मिड और स्मॉल-कैप शेयरों में काफी गिरावट देखने को मिली। लेकिन पिछले छह महीनों में इन शेयरों में आई जोरदार तेजी के बाद आई ये गिरावट तुलनात्मक रूप से काफी कम है। कोटक ने आगे कहा कि कमजोर बिजनेस मॉडल और बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण अब मिड और स्मॉलकैप में ज्यादा दम नहीं दिख रहा है। इसके अलावा पिछले 9-12 में इनमें काफी ज्यादा तेजी आ चुकी है। जिसके चलते कवरेज में शामिल अधिकांश मिड- और स्मॉल-कैप शेयरों में शेयरों में कोई वैल्यू नहीं दिख रही है।


कोटक ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में कहा है कि अधिकांश मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों का वैल्यूएशन काफी ज्यादा नजर आ रहा है। इनकी तुलना में लार्ज-कैप स्टॉक का वैल्यूशन अच्छा है। इनका रिस्क-रिवॉर्ड रेशियो मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों से ज्यादा अच्छा दिख रहा है।

हाल ही में अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और कच्चे तेल में हुई बढ़ोतरी के बाद भारतीय शेयर बाजारों को कमजोरी का सामना करना पड़ा है। इज़राइल-हमास के बीच बढ़ते संघर्ष के चलते निवेशक और ट्रेडर जोखिम लेने से बच रहे हैं। बाजार को इस हफ्ते की यूएस फेड मीटिंग का इंतजार है। उम्मीद है कि यूएस फेड का वर्तमान रुख बरकरार रहेगा।

Market outlook : क्या इस गिरावट में नजर आ रहे निवेश के मौके या अभी करें इंतजार? जनिए एक्सपर्ट्स की राय

जेएम फाइनेंशियल का मानना है अब क्वालिटी लार्जकैप शेयरों में खरीदारी आने और महंगे हो चुके स्मॉल और मिड-कैप शेयरों पर बिक्री का दबाव आने का अनुमान है। अगर बाजार में गिरावट आती है तो यह क्वालिटी लार्ज कैप में खरीदारी का अच्छा मौका होगा।

आशिका ग्रुप के कौशिक मोहन ने कहा कि जिन निवेशकों ने पिछले 5-6 महीनों में मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों से मुनाफा कमाया था, वे अब पैसा कमा रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि शॉर्ट टर्म में मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों में गिरावट का रुख जारी रहेगा। कौशिक मोहन की सलाह है कि बाजार में घबराहट में कोई निर्णय लेने से बचें। अगले साल होने वाले चुनावों को ध्यान में रखते हुए अपने निवेश को बनाए रखें। हालांकि जो लोग मुनाफावसूली करना चाहते हैं वो कर सकते हैं। कोई करेक्शन आने को बाद फिर से निवेश करें।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।