BSE New F&O Expiry Cycle: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने अगले साल 1 जनवरी से सेंसेक्स (Sensex), बैंकेक्स (Bankex) और सेंसेक्स50 (Sensex 50) के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपाइरी के दिन को बदलने का ऐलान किया है। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस नए सिस्टम में कैपिटल फ्री होगी और और वोलाटिलिटी में भी कमी आएगी। बीएसई ने आज गुरुवार 29 नवंबर को एक सर्कुलर जारी किया है। इसमें एक्सचेंज ने कहा कि अगले साल से सेंसेक्स के वीकली कॉन्ट्रैक्ट मंगलवार को एक्सपायर होंगे। अभी ये शुक्रवार को एक्सपायर होते हैं।
इसके अलावा सेंसेक्स, बैंकेक्स और सेंसेक्स 50 के मंथली डेरिवेटिव एक्सपायरी का भी दिन बदलकर महीने का आखिरी मंगलवार हो जाएगा। अभी सेंसेक्स का मंथली डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट महीने के आखिरी शुक्रवार, बैंकेक्स का सोमवार और सेंसेक्स50 का गुरुवार को एक्सपायर होता है।
बदलाव से कैसे कम होगी वोलैटेलिटी?
एसबीआई सिक्योरिटीज के टेक्निकल और डेरिवेटिव रिसर्च के हेड सुदीप शाह के मुताबिक मंगलवार को एक्सपाइरी होने से निफ्टी और सेंसेक्स को ट्रेडिंग का समान मौका मिलेगा। इसके अलावा सप्ताह के आखिरी में एक्सपाइरी होने से एकाग्रता के चलते जो रिस्क होता है और वोलैटिलिटी बढ़ने की काफी संभावना रहती है, वह जल्द ही कम हो जाएगा।
ट्रेड डेल्टा की प्रीती छाबड़ा का कहना है कि मंगलवार को एक्सपाइरी होने से ट्रेडर्स हफ्ते पहले हिस्से में ही अपना पैसा फ्री करने में मदद मिलेगी। इससे वे हफ्ते के बाकी दिनों में अधिक ट्रेड कर सकेंगे। अभी एक्सपाइरी लगातार गुरुवार और शुक्रवार को होते हैं तो इसके चलते ट्रेडर्स की पूंजी लंबे समय तक बंधी रहती है जिससे वे अन्य दिनों में ट्रेड करने की उनकी क्षमता सीमित हो जाती है। निफ्टी 50 के कॉन्ट्रैक्ट गुरुवार को एक्सपायर होते हैं।
एनएसई ने पिछले महीने ही सर्कुलर जारी कर निफ्टी को छोड़कर बाकी वीकली डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स को बंद करने का ऐलान कर दिया। एनएसई ने कहा था कि 13 नवंबर से बैंक निफ्टी, 18 नवंबर से निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट और 19 नवंबर से निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज का वीकली डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स बंद हो जाएगा।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।