BSE Q1 Result: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का जून तिमाही में मुनाफा तीन गुना बढ़कर ₹265 करोड़, रेवेन्यू में बनाया नया रिकॉर्ड

BSE Q1 Earnings: बीएसई के MD और CEO सुंदररमन राममूर्ति ने कहा कि प्रत्येक कारोबार ने आय और मुनाफे में योगदान दिया है। कंसोलिडेटेड ऑपरेटिंग EBIDTA सालाना आधार पर 306 प्रतिशत बढ़कर 284 करोड़ रुपये हो गया। बीएसई ने 1 जुलाई, 2024 से सिंगल स्टॉक डेरिवेटिव्स में कदम रखा है, जिसकी एक्सपायरी महीने के मध्य या महीने के दूसरे गुरुवार को होती है

अपडेटेड Aug 07, 2024 पर 8:25 PM
Story continues below Advertisement
BSE का ऑपरेटिंग EBIDTA मार्जिन 47 प्रतिशत रहा, जो जून 2023 तिमाही में 33 प्रतिशत था।

BSE June Quarter Result: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का अप्रैल-जून 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ (Attributable to Shareholders) सालाना आधार पर तीन गुना से अधिक बढ़कर 265 करोड़ रुपये रहा। जून 2023 तिमाही में यह 75 करोड़ रुपये रहा था। बीएसई की ओर से जारी बयान में कहा गया कि जून 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर कुल रेवेन्यू सालाना आधार पर 149 प्रतिशत बढ़कर 674 करोड़ रुपये रहा है, जो किसी एक तिमाही में एक्सचेंज का अब तक की सबसे ज्यादा रेवेन्यू है। पिछले साल समान तिमाही में रेवेन्यू 271 करोड़ रुपये था।

तिमाही के दौरान ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 182 प्रतिशत बढ़कर 608 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 216 करोड़ रुपये था। कंसोलिडेटेड ऑपरेटिंग EBIDTA सालाना आधार पर 306 प्रतिशत बढ़कर 284 करोड़ रुपये हो गया, जो जून 2023 तिमाही में 70 करोड़ रुपये था। ऑपरेटिंग EBIDTA मार्जिन 47 प्रतिशत रहा, जो जून 2023 तिमाही में 33 प्रतिशत था।

इक्विटी कैश सेगमेंट में एवरेज डेली टर्नओवर का आंकड़ा


जारी किए गए बयान के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही अप्रैल-जून में इक्विटी कैश सेगमेंट में एवरेज डेली टर्नओवर 9,006 करोड़ रुपये रहा। पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह 4,025 करोड़ रुपये था। बीएसई ने 1 जुलाई, 2024 से सिंगल स्टॉक डेरिवेटिव्स में कदम रखा है, जिसकी एक्सपायरी महीने के मध्य या महीने के दूसरे गुरुवार को होती है। अब तक 155 सदस्यों ने सिंगल स्टॉक फ्यूचर्स में और 35 ने सिंगल स्टॉक ऑप्शंस में भाग लिया है।

NSE Q1 Result: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का अप्रैल-जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 39% बढ़ा, रेवेन्यू में 51% का इजाफा

बीएसई के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ सुंदररमन राममूर्ति ने कहा, ‘‘पहली तिमाही में हमारा प्रदर्शन मजबूत रहा है। प्रत्येक कारोबार ने आय और मुनाफे में योगदान दिया है। यह हमारे प्रपोजीशन की मजबूती, हमारे प्रोडक्ट्स में किए गए सुधारों और ग्राहकों के साथ हमारे संबंधों की गहराई को दर्शाता है।’’

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।