Credit Cards

NSE Q1 Result: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का अप्रैल-जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 39% बढ़ा, रेवेन्यू में 51% का इजाफा

NSE Q1 Earnings: स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा जून 2024 तिमाही में 1,960 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 1,598 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से रेवेन्यू को ट्रेडिंग रेवेन्यू के अलावा अन्य रेवेन्यू लाइंस का भी सपोर्ट मिला, जिनमें मुख्य रूप से डेटा सेंटर एंड कनेक्टिविटी चार्जेस, क्लियरिंग सर्विसेज, लिस्टिंग सर्विसेज, इंडेक्स सर्विसेज और डेटा सर्विसेज शामिल हैं

अपडेटेड Aug 07, 2024 पर 7:34 PM
Story continues below Advertisement
जून ​2024 तिमाही में NSE की कंसोलिडेटेड बेसिस पर अर्निंग्स प्रति शेयर बढ़कर 51.86 रुपये हो गई।

NSE June Quarter Result: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का अप्रैल-जून 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 39 प्रतिशत बढ़कर 2,567 करोड़ रुपये हो गया। जून ​2024 तिमाही में ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 51 प्रतिशत बढ़कर 4510 करोड़ रुपये हो गया। NSE की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ऑपरेशंस से रेवेन्यू को ट्रेडिंग रेवेन्यू के अलावा अन्य रेवेन्यू लाइंस का भी सपोर्ट मिला, जिनमें मुख्य रूप से डेटा सेंटर एंड कनेक्टिविटी चार्जेस, क्लियरिंग सर्विसेज, लिस्टिंग सर्विसेज, इंडेक्स सर्विसेज और डेटा सर्विसेज शामिल हैं।

जून ​2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर अर्निंग्स प्रति शेयर बढ़कर 51.86 रुपये हो गई, जो अप्रैल-जून 2023 तिमाही में 37.26 रुपये थी। नेट प्रॉफिट मार्जिन 52 प्रतिशत रहा।

एवरेज डेली ट्रेडेड वॉल्यूम का आंकड़ा


ट्रेडिंग वॉल्यूम के मामले में कैश मार्केट ने जून 2024 तिमाही में 1,22,872 करोड़ रुपये का एवरेज डेली ट्रेडेड वॉल्यूम (ADTVs) दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 110 प्रतिशत ज्यादा है। इक्विटी फ्यूचर्स का सालाना आधार पर 101 प्रतिशत बढ़कर 2,09,279 करोड़ रुपये और इक्विटी ऑप्शंस (प्रीमियम वैल्यू) का सालाना आधार पर 33 प्रतिशत बढ़कर 71,957 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Godrej Consumer Q1 Results: जून तिमाही में 41% बढ़ा नेट प्रॉफिट, शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान

स्टैंडअलोन बेसिस पर ऑपरेटिंग इनकम 43% बढ़ी

स्टैंडअलोन बेसिस पर अप्रैल-जून 2024 तिमाही में NSE की ऑपरेटिंग इनकम 4,051 करोड़ रुपये रही, जो जून 2023 तिमाही की 2,833 करोड़ रुपये की ऑपरेटिंग इनकम से 43 प्रतिशत ज्यादा है। स्टैंडअलोन बेसिस पर NSE के कुल खर्चे जून 2024 तिमाही में 1,762 करोड़ रुपये के रहे। स्टैंडअलोन बेसिस पर EBITDA मार्जिन 59% रहा, जो जून 2023 तिमाही में 69% था। स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा जून 2024 तिमाही में 1,960 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 1,598 करोड़ रुपये था।

Pidilite Industries Q1FY25: जून तिमाही में 21% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में 4% का उछाल

NSE ने बयान में कहा कि कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी की सलाह के अनुरूप जून 2024 तिमाही में कोर सेटलमेंट गारंटी फंड (SGF) कॉर्पस को मौजूदा स्तर से बढ़ाकर 10,500 करोड़ रुपये करने के लिए 587 करोड़ रुपये के अतिरिक्त योगदान का प्रावधान किया गया है। इस योगदान के बाद कोर SGF कॉर्पस 9,726 करोड़ रुपये हो जाएगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।