Credit Cards

Sensex ने छुआ अब तक का सबसे ऊंचा स्तर, निवेशकों की एक दिन में 2.25 लाख करोड़ बढ़ गई संपत्ति

Sensex और Nifty आज अपने रिकॉर्ड स्तर पर जाकर बंद हुए और BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 283.70 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया

अपडेटेड Nov 24, 2022 पर 6:03 PM
Story continues below Advertisement
BSE सेंसेक्स गुरुवार को 762.10 अंक यानी 1.24% उछलकर 62,272.68 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ

भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) गुरुवार 24 नवंबर को लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज दिन के कारोबार के दौरान 800 अंकों से अधिक की उछाल के साथ 62,412.33 अंक तक पहुंच गया, जो इसका अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। वहीं निफ्टी (Nifty) भी पिछले एक साल के अपने सबसे ऊंचे स्तर पर जाकर बंद हुआ। इस तेजी के साथ ही शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति में आज 2.25 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

एक्सचेंज पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Capitalisation) गुरुवार 24 नवंबर को बढ़कर 283.70 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बुधवार को बाजार बंद होते समय यह आंकड़ा 281.44 लाख करोड़ रुपये का था। इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में आज करीब 2.25 लाख करोड़ का इजाफा हुआ है।

BSE सेंसेक्स गुरुवार को 762.10 अंक यानी 1.24 प्रतिशत उछलकर 62,272.68 अंक के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 216.85 अंक यानी 1.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,484.10 अंक पर बंद हुआ। कारोबार में दौरान यह अपने पिछले एक साल के सबसे ऊंचे स्तर 18,529.70 तक गया था।


यह भी पढ़ें- इन म्यूचुअल फंड्स के SIP ने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में दिया 28 गुना रिटर्न, क्या आपने भी किया था निवेश

शेयर बाजार में तेजी की क्या रही वजह?

एक्सपर्ट्स ने बताया कि अमेरिका के केंद्रीय बैंक की तरफ से आगे ब्याज दरों की बढ़ोतरी पर लगाम लगने के संकेत मिलने से बाजार के सेंटीमेंट को बूस्ट मिला। इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और डॉलर इंडेक्स में आई नरमी ने भी बाजार में जोश भर दिया। रूसी तेल की कीमतों पर प्राइस कैप लगने की संभावना और अमेरिका में क्रूड का भंडार बढ़ने की खबर के चलते आज कच्चे तेल में नरमी देखने को मिली।

Sensex के 30 में 26 शेयर लाभ में रहे

आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में बढ़त देखने को मिली। एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL), इंफोसिस (Infosys), विप्रो (Wipro), पावर ग्रिड (Power Grid), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), एचडीएफसी (HDFC), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) सबसे अधिक लाभ में रहे। दूसरी तरफ बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserve), टाटा स्टील (Tata Steel), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के शेयर गिरावट में रहे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।