Credit Cards

कमाल की SIP: इन म्यूचुअल फंड्स के SIP ने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में दिया 28 गुना रिटर्न, क्या आपने भी किया था निवेश

भारत की 40 लाख करोड़ रुपए की एमएफ इंडस्ट्री में ऐसी 31 इक्विटी डाइवर्सिफाइड स्कीम हैं जिन्होंने अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं

अपडेटेड Nov 24, 2022 पर 3:28 PM
Story continues below Advertisement
पिछले 20 और 30 साल में भारत लंबी अवधि में सबसे ज्यादा रिटर्न (डॉलर में) देने वालों की सूचि में क्रमश: दूसरे और पांचवे नंबर पर है

इक्विटी बाजार धैर्य बनाए रखने वाले निवेशकों को निराश नहीं करता। इक्विटी बाजार में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश करके ही अच्छे पैसे बनाए जा सकते हैं। Marcellus Investment Managers के फाउंडर और चीफ इनवेस्टमेंट ऑफीसर सौरभ मुखर्जी ने हाल ही में मुबंई में हुए PMS बाजार के PMS&AIF समिट में कहा था कि पिछले 20 और 30 साल में भारत लंबी अवधि में सबसे ज्यादा रिटर्न (डॉलर में) देने वालों की सूचि में क्रमश: दूसरे और पांचवे नंबर पर है। भारतीय इक्विटी बाजार की तेजी से इक्विटी म्यूचुअल फंडों को अच्छा फायदा हुआ है। भारत की 40 लाख करोड़ रुपए की एमएफ इंडस्ट्री में ऐसी 31 इक्विटी डाइवर्सिफाइड स्कीम हैं जिन्होंने अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं। यहां हम ऐसे इक्विटी डायवर्सिफाइड फंडों की सूचि दे रहें जिन्होंने पिछले 25 वर्षों में एसआईपी के जरिए किए गए निवेश की धनराशि को 28 गुना तक कर दिया है। इस स्टोरी को पढ़ते समय इस बात को ध्यान में रखें कि पिछला प्रदर्शन भविष्य के परिणामों का संकेत नहीं है। (स्रोत: एसीईएमएफ)

Nippon India Growth Fund: इसका पुराना नाम Reliance Growth Fund था। ये एक मिडकैप ओरिएंटेड फंड है। इस फंड के मैनेजर आर जानकीरामन हैं। अगर किसी ने 25 साल पहले इस फंड में 10000 रुपए प्रति माह की एसआईपी शुरू की होती और अभी तक एसआईपी चालू रखी होती उसको इस समय 8.9 करोड़ रुपए मिलते। इसका मतलब ये है कि उसकी निवेशित धन राशि 28 गुना बढ़ गई होती।

Franklin India Prima Fund:ये भारत की सबसे पुरानी प्राइवेट सेक्टर इनवेस्टेड स्कीम है। ये भी एक मिडकैप ओरिएंटेड फंड है। इस फंड के मैनेजर सुनील सिघानियां हैं। अगर किसी ने 25 साल पहले इस फंड में 10000 रुपए प्रति माह की एसआईपी शुरू की होती और अभी तक एसआईपी चालू रखी होती उसको इस समय 7.4 करोड़ रुपए मिलते। इसका मतलब ये है कि उसकी निवेशित धन राशि 23 गुना बढ़ गई होती।


HDFC TaxSaver:ये एक लार्जकैप ओरिएंटेड टैक्स सेविंग फंड है। अगर किसी ने 25 साल पहले इस फंड में 10000 रुपए प्रति माह की एसआईपी शुरू की होती और अभी तक एसआईपी चालू रखी होती उसको इस समय 7.2 करोड़ रुपए मिलते। इसका मतलब ये है कि उसकी निवेशित धन राशि 23 गुना बढ़ गई होती।

HDFC Flexi Cap Fund:ये एक डाइवर्सीफाइड इक्विटी फंड है। अगर किसी ने 25 साल पहले इस फंड में 10000 रुपए प्रति माह की एसआईपी शुरू की होती और अभी तक एसआईपी चालू रखी होती उसको इस समय 6.9 करोड़ रुपए मिलते। इसका मतलब ये है कि उसकी निवेशित धन राशि 22 गुना बढ़ गई होती।

Franklin India Flexi Cap Fund:अगर किसी ने 25 साल पहले इस फंड में 10000 रुपए प्रति माह की एसआईपी शुरू की होती और अभी तक एसआईपी चालू रखी होती उसको इस समय 5.8 करोड़ रुपए मिलते। इसका मतलब ये है कि उसकी निवेशित धन राशि 18 गुना बढ़ गई होती।

HDFC Top 100 Fund:ये एक लार्जकैप ओरिएंटेड फंड है। अगर किसी ने 25 साल पहले इस फंड में 10000 रुपए प्रति माह की एसआईपी शुरू की होती और अभी तक एसआईपी चालू रखी होती उसको इस समय 4.8 करोड़ रुपए मिलते। इसका मतलब ये है कि उसकी निवेशित धन राशि 15 गुना बढ़ गई होती।

Tata Mid Cap Growth Fund:ये एक मिडकैप ओरिएंटेड फंड है। अगर किसी ने 25 साल पहले इस फंड में 10000 रुपए प्रति माह की एसआईपी शुरू की होती और अभी तक एसआईपी चालू रखी होती उसको इस समय 4.8 करोड़ रुपए मिलते। इसका मतलब ये है कि उसकी निवेशित धन राशि 15 गुना बढ़ गई होती।

SBI Long Term Equity Fund:अगर किसी ने 25 साल पहले इस फंड में 10000 रुपए प्रति माह की एसआईपी शुरू की होती और अभी तक एसआईपी चालू रखी होती उसको इस समय 4.6 करोड़ रुपए मिलते। इसका मतलब ये है कि उसकी निवेशित धन राशि 14.3 गुना बढ़ गई होती।

DSP Flexi Cap Fund:अगर किसी ने 25 साल पहले इस फंड में 10000 रुपए प्रति माह की एसआईपी शुरू की होती और अभी तक एसआईपी चालू रखी होती उसको इस समय 4.8 करोड़ रुपए मिलते। इसका मतलब ये है कि उसकी निवेशित धन राशि 14 गुना बढ़ गई होती।

Tata Large & Mid Cap Fund:अगर किसी ने 25 साल पहले इस फंड में 10000 रुपए प्रति माह की एसआईपी शुरू की होती और अभी तक एसआईपी चालू रखी होती उसको इस समय 4.5 करोड़ रुपए मिलते। इसका मतलब ये है कि उसकी निवेशित धन राशि 14 गुना बढ़ गई होती।

Nippon India Vision Fund:अगर किसी ने 25 साल पहले इस फंड में 10000 रुपए प्रति माह की एसआईपी शुरू की होती और अभी तक एसआईपी चालू रखी होती उसको इस समय 4.6 करोड़ रुपए मिलते। इसका मतलब ये है कि उसकी निवेशित धन राशि 14 गुना बढ़ गई होती।

SBI Large & Midcap Fund:अगर किसी ने 25 साल पहले इस फंड में 10000 रुपए प्रति माह की एसआईपी शुरू की होती और अभी तक एसआईपी चालू रखी होती उसको इस समय 4.5 करोड़ रुपए मिलते। इसका मतलब ये है कि उसकी निवेशित धन राशि 13.7 गुना बढ़ गई होती।

Tata India Tax Savings Fund:अगर किसी ने 25 साल पहले इस फंड में 10000 रुपए प्रति माह की एसआईपी शुरू की होती और अभी तक एसआईपी चालू रखी होती उसको इस समय 4.3 करोड़ रुपए मिलते। इसका मतलब ये है कि उसकी निवेशित धन राशि 13.4 गुना बढ़ गई होती।

जबरदस्त पिटाई के बाद New Age Tech की उन कंपनियों को चुनें जिनके मैनेजमेंट में है दम: ताहेर बादशाह

ICICI Pru Multicap Fund:अगर किसी ने 25 साल पहले इस फंड में 10000 रुपए प्रति माह की एसआईपी शुरू की होती और अभी तक एसआईपी चालू रखी होती उसको इस समय 4.1 करोड़ रुपए मिलते। इसका मतलब ये है कि उसकी निवेशित धन राशि 12.6 गुना बढ़ गई होती।

Aditya Birla SL Tax Relief '96: अगर किसी ने 25 साल पहले इस फंड में 10000 रुपए प्रति माह की एसआईपी शुरू की होती और अभी तक एसआईपी चालू रखी होती उसको इस समय 4.1 करोड़ रुपए मिलते। इसका मतलब ये है कि उसकी निवेशित धन राशि 12.3 गुना बढ़ गई होती।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।