एक्सपायरी से पहले बाजार आज दौड़ता नजर आ रहा है।, निफ्टी 100 अंक ऊपर है। वहीं निफ्टी बैंक 250 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है और 43000 के पार निकल गया है। आज के कारोबार में तेल-गैस, IT और फाइनेंशियल शेयरों ने उड़ान भरी है। वहीं, मेटल, रियल्टी, टेलीकॉम शेयर दबाव में हैं। सरकारी कंपनियों, फर्टिलाइजर और शुगर शेयरों में खरीदारी में भी खरीदारी है। इस माहौल में आज इन्वेस्को MF के CIO ताहेर बादशाह सीएनबीसी-आवाज़ के साथ बाजार की आगे की चाल, दशा और दिशा पर लंबी बातचीत की। यहां हम आपके लिए इस बातचीत का संपादित अंश दे रहे हैं।
अगले 2-3 तीन साल के नजरिए से बाजार का आउटलुक अच्छा
इस बातचीत में ताहेर बादशाह ने कहा कि पिछले 12 महीने में भारतीय बाजार में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। इसने एक तरह से दुनिया भर के बाजारों से अच्छा प्रदर्शन किया है। अगले 2-3 तीन साल के नजरिए से देखें को बाजार का आउटलुक अच्छा नजर आ रहा है। हालांकि ग्लोबल दिक्कतों के के कारण शॉर्ट टर्म में बाजार में थोड़ा ठहराव दिख सकता है। इस अवधि में भारतीय बाजार में कंसॉलिडेशन दिख सकता है।
ग्लोबल मार्केट से जुड़ी कंपनियों में दिख रही वैल्यू
इस समय भारतीय बाजार में वैल्यूएशन थोड़े महंगे नजर आ रहे हैं। अगर आगे ग्लोबल मार्केट में रिकवरी आती है तो इंडियन मार्केट का प्रीमियम थोड़ा कम हो सकता है। ऐसा होने पर भारतीय बाजार के वैल्यूएशन रीजनेबल होते दिख सकते हैं। इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि ग्लोबल मार्केट से जुड़ी कंपनियों में वैल्यू दिख रही है। IT और कमोडिटी में निवेश आगे फायदेमंद साबित हो सकता है।
बैंकिंग सेक्टर पर भी पॉजिटिव नजरिया
बैंकिंग सेक्टर पर भी ताहेर बादशाह का पॉजिटिव नजरिया है। उनका कहना है कि बैंकों के पास पर्याप्त पूंजी है। क्रेडिट ग्रोथ बेहतर है। पिछले 6 महीने में सरकारी बैंकों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। सरकारी बैंकों में आगे भी तेजी संभव है। न्यू एज टेक कंपनियों पर बात करते हुए ताहेर बादशाह ने कहा कि वे न्यू एज की कुछ कंपनियों में निवेशित हैं। न्यू एज की बेहतर मैनेजमेंट वाली कंपनियों पर फोकस रहना चाहिए।
फार्मा सेक्टर की चाल बदली
फार्मा पर अपनी राय देते हुए उन्होंने कहा कि फार्मा सेक्टर की चाल अब बदल गई है। अब फार्मा के सभी शेयर एक साथ नहीं चलते हैं। घरेलू फुटप्रिंट वाली फार्मा कंपनियों पर फोकस निवेशकों का फोकस रहना चाहिए। हॉस्पिटल शेयरों में भी पैसा बन सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।