BSE Ltd की सब्सिडियरी एशिया इंडेक्स प्राइवेट लिमिटेड अपने कई बेंचमार्क इंडेक्सेज में फेरबदल करने वाली है। ये बदलाव 23 जून, 2025 को कारोबार की शुरुआत से लागू होने वाले हैं। फेरबदल BSE Sensex, BSE 100 इंडेक्स, BSE Sensex 50, BSE Sensex Next 50 और BSE Bankex में होंगे। सबसे पहले बात करते हैं बेंचमार्क इंडेक्स BSE Sensex की।
