BSE Share Price: मार्केट की सुस्त चाल में भी आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के शेयरों की जमकर खरीदारी हुई। ताबड़तोड़ खरीदारी के दम पर बीएसई के शेयर आज 19 फीसदी से अधिक उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। इसके शेयरों की वॉल्यूम एक्टिविटी में भी तगड़ा इजाफा हुआ है और महीने के औसतन 8 लाख शेयरों के लेन-देन की तुलना में यह 33 लाख पर पहुंच गया। भाव की बात करें तो आज NSE पर यह 17.82 फीसदी के उछाल के साथ 3,420.00 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 19.16 फीसदी उछलकर 3458.95 रुपये के भाव पर पहुंच गया था जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है।