BSE पर 9 अक्टूबर से शुरू होंगे WTI क्रूड ऑयल और ब्रेंट क्रूड ऑयल फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट्स से जुड़े ऑप्शंस

इससे पहले, BSE ने कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट में ब्रेंट क्रूड ऑयल फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट्स पेश किए थे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने भी घोषणा की है कि वह 9 अक्टूबर से अपने कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट में NYMEX WTI क्रूड ऑयल और नेचुरल गैस फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट्स को लेकर ​ऑप्शंस लॉन्च करेगा। एक अन्य सूचना में BSE ने कहा है कि इन्वेस्टर रिस्क रिडक्शन एक्सेस (IRRA) को 3 अक्टूबर से सभी एक्सचेंजों में ट्रेडिंग मेंबर्स के लिए सुलभ बना दिया गया है

अपडेटेड Oct 07, 2023 पर 8:43 AM
Story continues below Advertisement
इससे पहले, BSE ने कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट में ब्रेंट क्रूड ऑयल फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट्स पेश किए थे।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) 9 अक्टूबर से अंडरलाइंग WTI क्रूड ऑयल और ब्रेंट क्रूड ऑयल फ्यूचर्स पर ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स लॉन्च करने वाला है। इसके अलावा BSE कॉपर, जिंक, एल्यूमीनियम जैसे बेस मेटल्स पर फ्यूचर कॉन्ट्र्रैक्ट्स पेश करेगा। BSE ने एक बयान में कहा है कि ये कमोडिटी कॉन्ट्रैक्ट्स बाजार सहभागियों, विशेष रूप से कॉरपोरेट्स, वैल्यू चेन प्रतिभागियों और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों को अस्थिरता के खिलाफ अपने कमोडिटी प्राइस रिस्क को मैनेज करने का एक कुशल तरीका उपलब्ध कराएंगे। इससे पहले, BSE ने कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट में ब्रेंट क्रूड ऑयल फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट्स पेश किए थे।

एक अन्य सूचना में BSE ने कहा है कि इन्वेस्टर रिस्क रिडक्शन एक्सेस (IRRA) को 3 अक्टूबर से सभी एक्सचेंजों में ट्रेडिंग मेंबर्स के लिए सुलभ बना दिया गया है। ट्रेडिंग मेंबर्स से संबंधित सिस्टम के कारण सेवाओं में रुकावट आने की स्थिति में यह प्लेटफॉर्म निवेशकों की मदद करेगा।

NSE पर शुरू हो रहे ये ऑप्शंस


नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने भी घोषणा की है कि वह 9 अक्टूबर से अपने कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट में NYMEX WTI क्रूड ऑयल और नेचुरल गैस फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट्स को लेकर ​ऑप्शंस लॉन्च करेगा। NSE (National Stock Exchange) ने इससे पहले 26 सितंबर को इस लॉन्चिंग की तारीख 16 अक्टूबर घोषित की थी लेकिन अब इसे प्रीपोन करके 9 अक्टूबर कर दिया गया है। NSE ने इसके पहले मई में अपने कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट में रुपये-मूल्यवर्ग वाले NYMEX WTI क्रूड ऑयल और नेचुरल गैस फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट्स पेश किए थे। WTI, न्यूयॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज (NYMEX) के ऑयल फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट्स की अंडरलाइंग कमोडिटी है। इसके अलावा, कच्चे तेल के डेरिवेटिव (ब्रेंट और WTI), कमोडिटी डेरिवेटिव क्षेत्र में सबसे अधिक ट्रेड होने वाले प्रोडक्ट हैं।

IT Stocks: आईटी शेयरों का हो सकता है हाल बेहाल, JP मॉर्गन की एक रिपोर्ट ने बढ़ाई टेंशन

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Oct 07, 2023 8:37 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।