Get App

31 अक्टूबर को ये 5 स्टॉक्स करायेंगे कमाई, मार्केट खुलने के बाद शेयरों में दिख सकता है जोरदार एक्शन

Zydus Life पर JM Financial की सोनी पटनायक ने STBT कॉल सुझाया। उन्होंने कहा कि कल कमाई के लिए जायडस लाइफ के शेयर में बिकवाली करनी चाहिए। इसमें 980 से 965 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा इसमें 991 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। हालांकि इसमें 1005 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 30, 2024 पर 6:51 PM
31 अक्टूबर को ये 5 स्टॉक्स करायेंगे कमाई, मार्केट खुलने के बाद शेयरों में दिख सकता है जोरदार एक्शन
Godrej Consumer पर Arihant Capital की कविता जैन ने BTST कॉल देते हुए कहा कि इसमें 1420 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं

BTST/STBT Calls: मार्केट में आज 2 दिनों की तेजी के बाद गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 427 प्वाइंट गिरकर 79,942 पर बंद हुआ। निफ्टी 126 प्वाइंट गिरकर 24,341 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 513 प्वाइंट गिरकर 51,808 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में बिकवाली नजर आई। बैंक निफ्टी के 12 में से 9 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कल इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का BTST कॉल - Coromandel International

प्रकाश गाबा ने बीटीएसटी कॉल देते हुए कोरोमंडल इंटरनेशनल में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1646 रुपये के स्तर खरीदारी करें। इसमें 1660 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 1636 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Arihant Capital की कविता जैन का BTST कॉल - Godrej Consumer

कविता जैन ने कहा कि कल कमाई के लिए गोदरेज कंज्यूमर के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा इसमें 1301 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1420 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 1285 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें