मंगलवार 29 अक्टूबर को मार्केट खुलने के बाद ये 6 स्टॉक्स करायेंगे कमाई, शेयरों में दिख सकता है जोरदार एक्शन

Canara Bank पर Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने BTST कॉल सुझाया। उन्होंने कहा कि कल कमाई के लिए केनरा बैंक के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 110 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा इसमें 101 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। हालांकि इसमें 98 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

अपडेटेड Oct 28, 2024 पर 6:50 PM
Story continues below Advertisement
Piramal Enterprises पर Axis Securities के राजेश पालवीय ने BTST कॉल देते हुए कहा कि इसमें 1100/1105 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं

BTST/STBT Calls: भारतीय शेयर बाजारों 5 दिनों की गिरावट के बाद कारोबारी हफ्ते के पहले दिन कमबैक किया। आज सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 603 प्वाइंट चढ़ा तो निफ्टी ने 158 प्वाइंट की बढ़त बना ली। बाजार में आज सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी के 50 में से 36 शेयरों में खरीदारी नजर आई। बैंक निफ्टी के 12 में से 9 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कल इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का BTST कॉल - NMDC

सोनी पटनायक ने बीटीएसटी कॉल देते हुए एनएमडीसी में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 228 रुपये के स्तर खरीदारी करें। इसमें 235 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 225 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का BTST कॉल - Canara Bank


शिल्पा राउत ने कहा कि कल कमाई के लिए केनरा बैंक के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा इसमें 101 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 110 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 98 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

Trader & Market Expert अमित सेठ का BTST कॉल - Glenmark Pharma

अमित सेठ ने कल कमाई करने के लिए ग्लेनमार्क फार्मा के शेयर में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 1716 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1680 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। उनका कहना है कि इसमें 1760-1780 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं।

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार बढ़त पर बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने एचडीएफसी लाइफ, ल्यूपिन, एमसीएक्स और मुथूट मायक्रो में कराई खरीदारी

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का STBT कॉल - Bharat Forge

मानस जायसवाल ने कहा कि कल कमाई के लिए भारत फोर्ज के शेयर में बिकवाली करनी चाहिए। उन्होंने कहा इसमें 1370 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 1345 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 1381 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती का BTST कॉल - SBI

आशीष बहेती ने कहा कि कल कमाई के लिए एसबीआई के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा इसमें 792 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 780 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए। इसमें 805 से 820 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

Axis Securities के राजेश पालवीय का BTST कॉल - Piramal Enterprises

राजेश पालवीय ने बीटीएसटी कॉल देते हुए पिरामल एंटरप्राइजेज में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1077 रुपये के स्तर खरीदारी करें। इसमें 1100/1105 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 1160 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।