Get App

बजट 2023: बजट के दिन इन 20 शेयरों में दिखेगा एक्शन, ट्रेड लेकर इनवेस्टर्स और ट्रेडर्स कर कर सकते हैं दमदार कमाई

बजट 2023: DABUR के शेयर पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उन्होंने इस स्टॉक के बारे में कहा कि बजट 2023 में ग्रामीण, किसानों की आय बढ़ाने पर फोकस रहने की संभावना है। सरकार द्वारा अबके बजट में किसान सम्मान निधि बढ़कर 8000 प्रति किसान किये जाने की उम्मीद है। बजट में MGNREGA का दायरा भी बढ़ाये जाने की उम्मीद है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 01, 2023 पर 3:58 PM
बजट 2023: बजट के दिन इन 20 शेयरों में दिखेगा एक्शन, ट्रेड लेकर इनवेस्टर्स और ट्रेडर्स कर कर सकते हैं दमदार कमाई
बजट 2023: ABB पर Green सिग्नल देते हुए एक्सपर्ट ने कहा कि बजट में हाईटेक कैपिटल खर्चों में बढ़ोतरी की उम्मीद है

Budget 2023: आज 1 फरवरी को देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारामण मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम फुल बजट सदन में पेश करेंगी। बजट 2023 में रोजगार के मोर्चे पर बड़े ऐलान संभव हैं। नौकरीपेशा, मिडिल क्लास के लिए खास ऐलान किये जाने की संभावना है। वित्तमंत्री बजट में टैक्स रियायत देकर नौकरीपेशा वर्ग को खुश कर सकती हैं। नई इनकम टैक्स रिजीम में बदलाव किये जाने की संभावना है। टैक्स दरों में कटौती मुमकिन हैं जबकि कैपिटल गेन्स टैक्स में बदलाव किया जा सकता है। आज के बजट से शेयर बाजार में किन स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिल सकता है। उसके मुताबिक सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में ट्रेडर्स और निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1. L&T (Green)

बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर बड़े ऐलान की उम्मीद है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें