Budget 2023: आज 1 फरवरी को देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारामण मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम फुल बजट सदन में पेश करेंगी। बजट 2023 में रोजगार के मोर्चे पर बड़े ऐलान संभव हैं। नौकरीपेशा, मिडिल क्लास के लिए खास ऐलान किये जाने की संभावना है। वित्तमंत्री बजट में टैक्स रियायत देकर नौकरीपेशा वर्ग को खुश कर सकती हैं। नई इनकम टैक्स रिजीम में बदलाव किये जाने की संभावना है। टैक्स दरों में कटौती मुमकिन हैं जबकि कैपिटल गेन्स टैक्स में बदलाव किया जा सकता है। आज के बजट से शेयर बाजार में किन स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिल सकता है। उसके मुताबिक सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में ट्रेडर्स और निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं।