Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज एक फरवरी को बजट 2025 पेश किया। इस बीच स्टॉक मार्केट में में बैंकिंग स्टॉक्स में दबाव देखने को मिला। HDFC Bank, ICICI Bank, SBI, Bank of Baroda, PNB, Indian Bank और Bank of Maharashtra के शेयरों में आज दो फीसदी तक की गिरावट देखी गई। इस गिरावट की मुख्य वजह बढ़ती यील्ड (Yields) और इससे जुड़ी चिंताएं थीं।