Budget 2025 : बजट आने में अब बस चंद दिन ही बचे हैं। ऐसे में हर किसी के दिल में है कि बजट में किन शेयरों पर दांव लगाया जाए। CNBC आवाज़ आपकी ये मुश्किल हल करेगा। इसके लिए हम लेकर आए हैं बजट बोनांजा शेयर। इसमें हमार एक्सपर्ट रोज आपको देंगे शानदार कॉल जो बजट से पहले और बाद में धमाल दिखा सकती है। आज के बजट बोनांजा शेयर बताने को लिए हमारे साथ हैं Trader & Market Expert अमित सेठ और मार्केट एक्सपर्ट अंबरिश बलिगा ।
Trader & Market Expert अमित सेठ ने कहा कि उन्होंने बजट बोनांजा के तौर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर चुना है। उनका कहना है कि इस स्टॉक ने 1200-1220 रुपये के आसपास पिछले महीने से अच्छा बेस बनाया है। इस स्तर पर रिस्क रिवॉर्ड जोन भी काफी अच्छा है। इस स्टॉक में 1350-1375 रुपये के टारगेट हासिल हो सकते है। इसके लिए 1220 रुपये के स्टॉपलॉस लगाएं। ध्यान रखें की ये कॉल सिर्फ डे ट्रेड के लिए नहीं है। बजट को ध्यान में रखते हुए कॉल दी गई है।(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
मार्केट एक्सपर्ट अंबरिश बलिगा ने कहा कि उन्होंने बजट बोनांजा के तौर पर क्लीन साइंस (Clean Science) का शेयर चुना है। बजट में एक्सपोर्ट सेक्टर पर फोकस रह सकता है। क्लीन साइंस एक टेक्नोलॉजी ड्रिवन मैन्युफैक्चरर है। कंपनी का 36 फीसदी रेवेन्यू इंडिया से और 22 फीसदी चाइना से आता है जबकि 17 फीसदी यूरोप से आता है। ये क्वाउंटर कंपनी के लिए अच्छे रहने की उम्मीद है। इस स्टॉक में 1720 रुपये के टारगेट के लिए खरीदारी की जा सकती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।