Budget Expectations: बजट में हो सकते हैं मार्केट सेंटिमेंट सुधारने वाले ऐलान, मौजूदा स्तरों पर बाजार में खरीदारी के मौके

Union Budget 2025 : बाजार पर बात करते हुए ताहेर बादशाह ने कहा कि पावर स्पेस में आगे कमाई के मौके मिल सकते हैं। गिरावट के बाद मैन्युफैक्चरिंग थीम भी आकर्षक लग रही है। डिफेंस सेक्टर भी करेक्शन के बाद आकर्षक हुआ है। US इकोनॉमी ग्रोथ की राह पर है। इसके चलते आगे IT सर्विसेस शेयरों में एक्शन बढ़ सकता है

अपडेटेड Jan 29, 2025 पर 2:03 PM
Story continues below Advertisement
Budget Expectations: ताहेर की राय है कि कंजम्प्शन पर दबाव रहा है,इसे बूस्ट करने की जरूरत है। कंजम्प्शन बूस्ट के लिए टैक्स में राहत की जरूरत है

Budget 2025 : मार्केट आउटलुक और बजट से जुड़ी उम्मीदों पर चर्चा करते हुए Invesco Mutual Fund के CIO ताहेर बादशाह ने कहा कि बाजार में उम्मीद से कुछ ज्यादा ही गिरावट आ गई है। उन्होंने आगे कहा कि इन लेवल्स पर बाजार में वैल्युएशन अच्छे नजर आ रहे हैं। इस साल हमें रिटर्न को लेकर अपनी उम्मीदें थोड़ी कम ही रखनी चाहिए। 2025 में हमें कुछ महीनों में पोर्टफोलियो बनाने और इंक्रीमेंटल निवेश करने का अच्छा मौका मिलेगा। मौजूदा स्तरों पर बाजार में मौके बन रहे हैं। लेकिन अभी बड़े रिटर्न की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि सिस्टम में नकदी बढ़ाने के लिए पिछले 1-2 दिनों में आरबीआई ने जो कदम उठाए हैं उसको देखते हुए लगता है कि बजट में भी हमें ग्रोथ के लिए कुछ उपाय होते हुए नजर आ सकते हैं। बजट में भी सेंटिमेंट सुधारने वाले एलान हो सकते हैं।

बाजार पर बात करते हुए ताहेर बादशाह ने कहा कि पावर स्पेस में आगे कमाई के मौके मिल सकते हैं। गिरावट के बाद मैन्युफैक्चरिंग थीम भी आकर्षक लग रही है। डिफेंस सेक्टर भी करेक्शन के बाद आकर्षक हुआ है। US इकोनॉमी ग्रोथ की राह पर है। इसके चलते आगे IT सर्विसेस शेयरों में एक्शन बढ़ सकता है। AI जैसी नई तकनीक से मार्केट को बूस्ट मिलेगा।


Suzlon Energy Boardroom: विस्तार योजनाओं पर अगले 2-3 साल सालाना 350-400 करोड़ रुपए निवेश करने का प्लान

ताहेर की राय है कि कंजम्प्शन पर दबाव रहा है,इसे बूस्ट करने की जरूरत है। कंजम्प्शन बूस्ट के लिए टैक्स में राहत की जरूरत है। FMCG शेयरों के वैल्युएशन ठीक लग रहे हैं। EMS स्पेस में तेज करेक्शन हुआ है। मैन्युफैक्चिरिंग में आगे तेज ग्रोथ की उम्मीद है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।