Credit Cards

Suzlon Energy Boardroom: विस्तार योजनाओं पर अगले 2-3 साल सालाना 350-400 करोड़ रुपए निवेश करने का प्लान

Suzlon Energy stock : सुजलॉन एनर्जी के नतीजे और ग्रोथ आउटलुक पर बातचीत करने के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़ साथ जुड़े कंपनी के CFO हिमांशु मोदी। इस बातचीत में उन्होंने कहा कि कंपनी की ऑर्डर बुक 5.5 गीग वॉट की है। कंपनी के पास काफी ज्यादा ऑर्डर हैं जिसे पूरा करने के लिए कंपनी को अगले 18 से 24 महीने पूरी क्षमता से काम करना होगा

अपडेटेड Jan 29, 2025 पर 1:31 PM
Story continues below Advertisement
ग्लोबल ब्रोकिंग फर्म मॉर्गन स्टेनली ने सुजलान पर 71 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य मूल्य के साथ अपने 'ओवरवेट' टैग को दोहराया

Suzlon Energy stock price : तीसरी तिमाही में सुजलॉन एनर्जी के नतीजे काफी अच्छे रहे हैं। कंपनी का मुनाफा 90 फीसदी और आय 91 गुना बढ़ी है। वहीं EBITDA ग्रोथ में करीब 106 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। तीसरी तिमाही में रिकॉर्ड 447 MW पावर डिलिवरी देखने को मिली है। 9 महीने में पावर डिलीवरी 977 MW रही है। कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता 4.5 GW पहुंच गई है।पुडुचेरी ( Puducherry) और दमन में कंपनी की उत्पादन क्षमता बढ़ी है। कंपनी की ऑर्डर बुक 5.5 गीगावाट पहुंची गई है। कंपनी के कुल ऑर्डर में C&I, PSU का 80 फीसदी योगदान रहा है।

सुजलॉन एनर्जी के नतीजे और ग्रोथ आउटलुक पर बातचीत करने के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़ साथ जुड़े कंपनी के CFO हिमांशु मोदी। इस बातचीत में उन्होंने कहा कि कंपनी की ऑर्डर बुक 5.5 गीग वॉट की है। कंपनी के पास काफी ज्यादा ऑर्डर हैं जिसे पूरा करने के लिए कंपनी को अगले 18 से 24 महीने पूरी क्षमता से काम करना होगा। कंपनी लागत को नियंत्रित करने में सफल रही है। इससे कंपनी के मुनाफे में बढ़त हुई है। अभी कंपनी की उत्पादन क्षमता 4.5 गीगा वॉट की हो चुकी है। कंपनी की विस्तार योजनाओं पर अगले 2-3 साल सालाना 350-400 करोड़ रुपए निवेश करने का प्लान है।

हिमांशु मोदी ने आगे कहा कि आने वाले 1-2 तिमाहियों में कंपनी के मार्जिन में बहुत फर्क दिखने की उम्मीद नहीं है। बजट में रिन्यूएबल पर फोकस रहेगा। कंपनी इसका फायदा उठाने की कोशिश करेगी।


स्टॉक की चाल पर नजर डालें तो फिलहाल 1 बजे के आसपास ये शेयर 2.51 रुपए यानी 4.99 फीसदी की तेजी के साथ 52 रुपए के आसपास दिख रहा था। आज का इसका दिन का हाई 52.77 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 12,689,960 शेयर के आसपास है। आज यह स्टॉक 52.77 रुपए पर खुला था। वहीं, कल ये 50.26 रुपए पर बंद हुआ था। कंपनी का मार्केट कैप 72,020 करोड़ रुपए है।

तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज भी इस स्टॉक पर बुलिश है। नुवामा ने कहा है तीसरी तिमाही के 800GW के मजबूत ऑर्डर इनफ्लो के चलते कंपनी की ऑर्डर बुक 5.5GW (~24 महीनों में पूरा करना है) के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गई है। इससे कंपनी का आय संभावनाओं में मजबूत बढ़त हुई है। उम्मीद है कि सुजलॉन एनर्जी भारत सरकार के टेंडरों में FDRE/RTC/Hybrid के बढ़ते मिक्स का एक प्रमुख लाभार्थी बनी रहेगी। कुल मिलाकर,अच्छे वैल्यूएशन और हाल ही में हुए करेक्शन को देखते हुए सुजलॉन एनर्जी को नुवामा ने 'होल्ड' से अपग्रेड 'बॉय'कॉल दी है। ब्रोकरेज ने इस पवन ऊर्जा कंपनी के शेयरों के लिए 60 रुपये का लक्ष्य मूल्य रखा है।

ITC Hotels Listing: डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ स्टॉक, जानिए निवेश के नजरिए से कैसा है ये शेयर

ग्लोबल ब्रोकिंग फर्म मॉर्गन स्टेनली ने सुजलान पर 71 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य मूल्य के साथ अपने 'ओवरवेट' टैग को दोहराया। कंपनी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2026 से भूमि अधिग्रहण के आसपास विंड इंडस्ट्री की परेशानी कम होगी। इसके अलावा, सुजलॉन मध्य प्रदेश और राजस्थान में नई ब्लेड उत्पादन लाइनों के लिए 350-400 करोड़ रुपये के निवेश की योजना पर भी काम कर रही है। इससे कंपनी के फायदा होगा।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।