Budget Markets News: बजट आने में अब बस चंद दिन ही बचे हैं। ऐसे में हर किसी के दिल में है कि बजट में किन शेयरों पर दांव लगाया जाए। CNBC आवाज़ आपकी ये मुश्किल हल करेगा। इसके लिए हम लेकर आए हैं बजट बोनांजा शेयर। इसमें हमार एक्सपर्ट रोज आपको देंगे शानदार कॉल जो बजट से पहले और बाद में धमाल दिखा सकती है। आज के बजट बोनांजा शेयर बताने को लिए हमारे साथ हैं Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत और Geojit Financial के गौरांग शाह।
प्रशांत सावंत की बजट पिक्स
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने बजट पिक्स के तौर पर सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी एसीसी (ACC) का शेयर चुना है। स्टॉक हायर ब़ॉटम बनाने की कोशिश कर रहा है। स्टॉक में 1970-1980 रुपये जोन में इस स्टॉक को एक्यूमलेट करना चाहिए। इसमें 1940 रुपये के क्लोजिंग बेसिस पर स्टॉपलॉस रखें । स्टॉक में 2150 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। ध्यान रखें की ये कॉल सिर्फ डे ट्रेड के लिए नहीं है। बजट को ध्यान में रखते हुए कॉल दी गई है।
Geojit Financial के गौरांग शाह ने बजट पिक्स के तौर पर ऑटो सेक्टर की कंपनी Olectra Greentech के शेयर को चुना है। उनका कहना है कि काफी लंबे समय से इस स्टॉक में हमारी खरीदारी की राय बनी हुई है। कंपनी ने R&D में निवेश किया है। बजट सामने है और अनुमान यहीं है कि जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन बजट पेश करेंगी तो वह ईवी सेक्टर के लिए भी कुछ ऐलान करेगी। इस स्टॉक में 2100 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की राय होगी।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।