Budget Stock Picks : बजट के पहले और बजट के बाद भी करनी है बंपर कमाई तो इन शेयरों पर लगाएं दांव

Budget 2025 : माना जा रहा है कि सरकार बजट में कैपेक्स और डिमांड बढ़ने के लिए कई फैसले कर सकती है। साथ ही मिडिल क्लास को राहत देने के लिए भी कदम उठाए जा सकते हैं। इन उम्मीदों के बीच सवाल ये है कि अगर बजट में राहत के फैसले होते हैं तो किन शेयरों के जरिये इसका सबसे ज्यादा फायदा उठाया जा सकता है। आपकी इसकी मुश्किल को सुलझाने के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ फंडामेंटल एक्सपर्ट्स का एक बड़ा पैनल जुड़ा है

अपडेटेड Jan 24, 2025 पर 8:07 PM
Story continues below Advertisement
Budget Picks: आशीष चतुरमोहता की पिरामल फार्मा में 350 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। उनका कहना है कि कंपनी का CDMO स्पेस का कारोबार साल 2028 तक दोगुना हो सकता है

Budget Stock Picks:बाजार और इकोनॉमी दोनों के लिए इस बार का बजट मेक या ब्रेक है। बाजार और इकोनॉमी दोनों मुश्किल चुनौतियों से जूझ रहे हैं। जहां इकोनॉमी में सुस्ती दिख रही है,वहीं बाजार भी पिछले 4 महीने से करेक्शन के दौर से गुजर रहा है। डिमांड में कमी से ज्यादातर कंपनियों के नतीजे भी लगातार दो तिमाहियों से कमजोर रहे हैं। ऐसे में बाजार और इकोनॉमी दोनों बजट से राहत की उम्मीद लगाए बैठे हैं। दोनों को बजट से बूस्टर डोज का इंतजार है । माना जा रहा है कि सरकार बजट में कैपेक्स और डिमांड बढ़ने के लिए कई फैसले कर सकती है। साथ ही मिडिल क्लास को राहत देने के लिए भी कदम उठाए जा सकते हैं। इन उम्मीदों के बीच सवाल ये है कि अगर बजट में राहत के फैसले होते हैं तो किन शेयरों के जरिये इसका सबसे ज्यादा फायदा उठाया जा सकता है। आपकी इसकी मुश्किल को सुलझाने के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ फंडामेंटल एक्सपर्ट्स का एक बड़ा पैनल जुड़ा है,जो बताएगा अपने BIG BUDGET BETS

इस पैनल में शामिल हैं Marketsmithindia मयूरेश जोशी, SBI Securities के सनी अग्रवाल, Geojit Financial Services के गौरांग शाह, मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बद्योपाध्याय , अंबरीश बालिगा, Tracom Stock Brokers के पार्थिव शाह, AUM Capital के राजेश अग्रवाल और JM Financial Services के आशीष चतुरमोहता

मयूरेश जोशी की बजट पिक


मयूरेश जोशी की बजट पिक है EMUDHRA। कंपनी देश-विदेश में पेपरलेस ट्रांसफॉमेशन का काम करती है। ये सरकार और बैंकों के लिए काम करती है। डिजिटाइजेशन का कंपनी को बड़ा फायदा होगा। कंपनी के फंडामेंटल मजबूत हैं। मयूरेश का मानना है कि स्टॉक में 1 साल में 20 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। उनकी स्टॉक में मौजूदा स्तरों से खरीद की सलाह है। 50 DMA को स्टॉपलॉस के तौर पर रखें।

सनी अग्रवाल की बजट पिक

सनी अग्रवाल को टीटागढ़ वैगन पसंद है। उनका कहना है कि अगले 1 साल में इस शेयर में 1300 रुपए का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। टीटागढ़ वैगन में सालाना 300 कोच बनाने की क्षमता है। कंपनी इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन इक्विपमेंट भी मैन्युफैक्चर करती है। कंपनी को 14,560 वैगन्स, 1592 मेट्रो, वंदे भारत कोच के ऑर्डर मिल चुके है। 12,200 करोड़ की दमदार ऑर्डरबुक है। कंपनी के ऊपर कोई कर्ज नहीं है। इसका वैल्यूएशन भी अच्छा है।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के गौरांग शाह की बजट पिक

गौरांग शाह की M&M में 3,550 रुपए के 1 साल के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। उनका कहना है कि अब तक नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं। आगे भी कंपनी के नतीजे अच्छे रहेंगे। बजट और बाद में भी ऑटो सेक्टर के लिए अच्छी पॉलिसी संभव है। लोकल बाजार और एक्सपोर्ट दोनों का सहारा नतीजों को मिलेगा। नए लॉन्च से कंपनी को बड़ा मार्केट शेयर हासिल करने में मदद मिलेगी।

सुदीप बंद्योपाध्याय की बजट पिक

सुदीप बंद्योपाध्याय की BEL में खरीदारी की सलाह है उनक कहना है कि इस स्टॉक में 1 साल के 350 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करनी चाहिए। कंपनी को डिफेंस में मेक इन इंडिया से बड़ा फायदा होगा। कंपनी की बैलेंस सीट मजबूत है। कंपनी की एक्जिक्यूशन क्षमता शानदार है।

राजेश अग्रवाल की बजट पिक

राजेश अग्रवाल की BEMLमें खरीदारी की सलाह है। उनका कहना है कि बजट में रक्षा क्षेत्र के लिए आवंटन बढ़ सकता है। कंपनी डिफेंस,माइनिंग और मेट्रो रेल सेगमेंट में है। इसकी ऑर्डर बुक शानदार है। कंपनी का क्षमता विस्तार पर फोकस है। कंपनी FY25 के लिए 20 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस दिया है।

पार्थिव शाह की बजट पिक

पार्थिव शाह की L&T में निवेश की सलाह है। उनकी राय है कि इस साल सरकारी कैपेक्स में तेजी की उम्मीद है। कंपनी के पास 5.10 लाख करोड़ रुपए के ऑर्डर हैं। कंपनी के लिए इंजीनियरिंग सर्विस और डिफेंस से भी ऑर्डर बढ़ने की उम्मीद है। लंबी अवधि के लिए ये शेयर बेहतर है। L&T इंफ्रा स्पेस की दिग्गज कंपनी है।

अंबरीश बालिगा की बजट पिक

अंबरीश बालिगा ने रामकृष्ण फोर्जिंग्स में 1150 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह दी है। उनका कहन है कि बजट में इंफ्रा और रेलवे पर फोकस संभव है। ये देश की दूसरी सबसे बड़ी फोर्जिंग कंपनी है। कंपनी ऑटो,रेलवे, फार्म उपकरण और मूविंग-माइनिंग स्पेस में कामकाज करती है। कंपनी के पास 7 मैन्युफैक्चिरिंग फैसिलिटी हैं। ये सोलर पावर प्लांट में निवेश कर रही है। सब्सिडियरी के पास 11 प्लांट हैं। कंपनी के पास 247 के करीब ग्राहक हैं।

Zomato-Swiggy पर लगे ग्राहक चुराने के आरोप, रेस्टोरेंट और फूड एग्रीगेटर्स में बढ़ी जंग

आशीष चतुरमोहता की बजट पिक

आशीष चतुरमोहता की पिरामल फार्मा में 350 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। उनका कहना है कि कंपनी का CDMO स्पेस का कारोबार साल 2028 तक दोगुना हो सकता है। कंपनी के कारोबार में CDMO स्पेस का अच्छा योगदान है। US में बायोटेक सेक्टर में आगे अच्छी ग्रोथ संभव है। कंज्यूमर हेल्थकेयर से भी अच्छे रेवेन्यू की उम्मीद बै। CDMO स्पेस में मार्जिन बढ़ेंगे और कर्ज की चिंताएं दूर होंगी।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।