Zomato-Swiggy पर लगे ग्राहक चुराने के आरोप, रेस्टोरेंट और फूड एग्रीगेटर्स में बढ़ी जंग

इससे पहले रेस्टोरेंट मालिक एग्रीगेटर पर ज्यादा कमीशन लेने का आरोप लगाते आए हैं। लेकिन अब पहली बार ग्राहक ही चुराने का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि ये ब्रांड थर्ड पार्टी किचन से खाना मंगाकर कम दाम में बेच रहे हैं

अपडेटेड Jan 24, 2025 पर 6:59 PM
Story continues below Advertisement
Zomato के फाउंडर CEO दीपिंदर गोयल ने रेस्टोरेंट मालिकों को लिखा था कि बिस्ट्रो केवल स्नैक्स और ड्रिंक्स की फास्ट डिलीवरी करता है और रेस्टोरेंट से कंपटीशन नहीं करता

रेस्टोरेंट मालिकों और फूड एग्रीगेटर्स के बीच खटपट अब कानूनी लड़ाई की ओर बढ़ रही है। नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) ने जोमैटो और स्विगी पर आरोप लगा रही है कि ये प्लेटफार्म रेस्टोरेंट के ग्राहकों का डाटा चुरा कर अपनी ब्रांडिंग से खुद खाना भी बेच रहे हैं। बर्गर से लेकर राजमा चावल और छोले भटूरे तक सब कुछ 10 मिनट में आपके घर पर डिलीवर। फूड बिजनेस एग्रीगेटर्स के इस नए दांव ने रेस्टोरेंट मालिकों की नींद उड़ा दी है। Zomato ने ब्लिंकिट Bistro के जरिए खाना बेचना शुरू किया है तो Swiggy Snacc भी इस बिजनेस में उतर चुकी है। Zepto कैफे भी सिर्फ 10 मिनट में आपके घर स्नैक्स से लेकर मील तक सब कुछ पहुंचा रही है। वो भी भारी डिस्काउंट पर।

इससे पहले रेस्टोरेंट मालिक एग्रीगेटर पर ज्यादा कमीशन लेने का आरोप लगाते आए हैं। लेकिन अब पहली बार ग्राहक ही चुराने का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि ये ब्रांड थर्ड पार्टी किचन से खाना मंगाकर कम दाम में बेच रहे हैं। NRAI ने अब zomato Swiggy के खिलाफ कम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) में प्राइवेट लेबलिंग की शिकायत दर्ज करने का फैसला किया। रेस्टोरेंट का ये भी आरोप है कि ये कंपनिया रेस्टोरेंट के ग्राहकों के डाटा का इस्तेमाल अपने बिजनेस के लिए कर रही है।

उधर Zomato के फाउंडर CEO दीपिंदर गोयल ने रेस्टोरेंट मालिकों को लिखा था कि बिस्ट्रो केवल स्नैक्स और ड्रिंक्स की फास्ट डिलीवरी करता है और रेस्टोरेंट से कंपटीशन नहीं करता। बिस्ट्रो का बाज़ार में हिस्सा केवल 0.5 फीसदी होगा जो रेस्टोरेंट उद्योग के लिए खतरा नहीं है। कंपनी ने रेस्टोरेंट के ग्राहकों का डाटा इस्तेमाल करने के आरोप को भी गलत बताया है।


Experts views : मिड और स्मॉलकैप की बिकवाली जल्द थमने की उम्मीद नहीं, 23000 से नीचे जाने पर 22670 तक गिर सकता है निफ्टी

रेस्टोरेंट और फूड एग्रीगेटर्स के बीच पहले भी विवाद रहे हैं लेकिन इस बार मामला और गंभीर है क्योंकि इस बार खुद फूड एग्रीगेटर ही खाना बेच रहे हैं और वो भी 10 मिनट में आपके घर में डिलीवरी के साथ।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।