Budget Stock Picks:बाजार और इकोनॉमी दोनों के लिए इस बार का बजट मेक या ब्रेक है। बाजार और इकोनॉमी दोनों मुश्किल चुनौतियों से जूझ रहे हैं। जहां इकोनॉमी में सुस्ती दिख रही है,वहीं बाजार भी पिछले 4 महीने से करेक्शन के दौर से गुजर रहा है। डिमांड में कमी से ज्यादातर कंपनियों के नतीजे भी लगातार दो तिमाहियों से कमजोर रहे हैं। ऐसे में बाजार और इकोनॉमी दोनों बजट से राहत की उम्मीद लगाए बैठे हैं। दोनों को बजट से बूस्टर डोज का इंतजार है । माना जा रहा है कि सरकार बजट में कैपेक्स और डिमांड बढ़ने के लिए कई फैसले कर सकती है। साथ ही मिडिल क्लास को राहत देने के लिए भी कदम उठाए जा सकते हैं। इन उम्मीदों के बीच सवाल ये है कि अगर बजट में राहत के फैसले होते हैं तो किन शेयरों के जरिये इसका सबसे ज्यादा फायदा उठाया जा सकता है। आपकी इसकी मुश्किल को सुलझाने के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ फंडामेंटल एक्सपर्ट्स का एक बड़ा पैनल जुड़ा है,जो बताएगा अपने BIG BUDGET BETS।
