Budget Day Stocks: इन 5 स्टॉक्स के लौटने जा रहे हैं अच्छे दिन, अभी निवेश करने पर होगा तगड़ा मुनाफा

Budget Day Stocks: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगतार 8वीं बार यूनियन बजट पेश करने जा रही हैं। उनका फोकस इकोनॉमी की ग्रोथ बढ़ाने पर होगा। इससे उन स्टॉक्स में तेजी दिखेगी, जिनका इकोनॉमी की ग्रोथ में सबसे ज्यादा योगदान होता है। इसमें बैंकिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर के स्टॉक्स शामिल हैं

अपडेटेड Feb 01, 2025 पर 10:38 AM
Story continues below Advertisement
नुवामा ने एलएंडटी के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। उसका मानना है कि यह स्टॉक 4,000 रुपये तक जाएगा।

स्टॉक मार्केट में ज्यादा उतारचढ़ाव से निवेशक कनफ्यूज हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा कि अभी किन स्टॉक्स पर दांव लगाने से आगे तगड़ा मुनाफा हो सकता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि निवेशकों को उन कंपनियों के स्टॉक्स पर दांव लगाना चाहिए, जिनके फंडामेंटल्स मजबूत हैं। ऐसे कई स्टॉक्स हैं, जिनका रिटर्न बीते एक साल में कमजोर रहा है। हालांकि, इन कंपनियों की वित्तीय सेहत अच्छी है। उनके नतीजे भी अच्छे रहे हैं। आइए ऐसे 5 स्टॉक्स के बारे में जानते हैं।

L&T

यह कंस्ट्रक्शन सेक्टर की इंडिया की सबसे बड़ी कंपनी है। दिसंबर तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा है। कंपनी के प्रॉफिट और रेवेन्यू की ग्रोथ अच्छी रही है। कंपनी की ऑर्डर बुक 5.6 लाख करोड़ रुपये की है। इसमें करीब 42 फीसदी ऑर्डर विदेश के हैं। नुवामा ने एलएंडटी के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। उसका मानना है कि यह स्टॉक 4,000 रुपये तक जाएगा। 1 फरवरी को यह स्टॉक 5.82 फीसदी चढ़कर 3,619 रुपये पर चल रहा था। बीते एक साल में इस स्टॉक का रिटर्न 6.45 फीसदी रहा है।

HDFC Bank


लोन और डिपॉजिट रेशियो में सुधार की एचडीएफसी बैंक की कोशिशों के अच्छे नतीजें दिखे हैं। FY27 में इस रेशियो के करीब 87 फीसदी तक पहुंच जाने का अनुमान है। एक्सिस सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में यह बताया है। एचडीएफसी बैंक को टर्म डिपॉजिट बढ़ाने में भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा है। इसकी बड़ी वजह इसका स्ट्रॉन्ग कस्टमर बेस है। एसेट क्वालिटी के मामले में HDFC Bank दूसरे बैंकों के मुकाबले काफी बेहतर स्थिति में है। 1 फरवरी को एचडीएफसी बैंक का शेयर 0.46 फीसदी की तेजी के साथ 1700 रुपये पर चल रहा था। बीते एक साल साल में बैंक के शेयरों ने 16 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Bank of Baroda

बैंक ऑफ बड़ौदा का लोन और डिपॉजिट रेशियो स्टेबल है। एक्सिस सिक्योरिटीज का कहना है कि बैंक को इस रेशियो को करेंट लेवल पर बनाए रखने की कोशिश करनी होगी। क्रेडिट ग्रोथ को भी बैलेंस करना होगा। हालांकि, इस मामले में बैंक के पास ज्यादा गुंजाइश नहीं है। रेगुलेटरी चेंजेज का असर शॉर्ट टर्म में बैंक ऑफ बड़ौदा के मार्जिन पर पड़ सकता है। हालांकि, Bank of Baroda अपने रिटेल पोर्टफोलियो के विस्तार पर फोकस कर रहा है। इससे मीडियम टर्म में मार्जिन में इजाफा देखने को मिल सकता है। 1 फरवरी को बैंक का शेयर 3.32 फीसदी गिरकर 215 रुपये पर चल रहा था। बीते एक साल में यह स्टॉक करीब 14 फीसदी गिरा है।

ICICI Bank

आईसीआईसीआई की बैलेंसशीट अच्छी है। बीएनपी पारिबा ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आईसीआईसीआई बैंक ने काफी ज्यादा प्रोविजनिंग की है। बैंक को उसके स्ट्रॉन्ग CASA रेशियो का भी फायदा मिलेगा। इससे दूसरे बैंकों के मुकाबले ICICI Bank की फंडिंग कॉस्ट कम रहने की उम्मीद है। इससे बैंकों को अपना लोन पोर्टफोलियो बढ़ाने में मदद मिलेगी। बेहतर कस्टमर सर्विसेज की बदौलत यह फिर से अपनी मजबूत साख बनाने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, बैंक के अनसेक्योर्ड क्रेडिट पोर्टफोलियो पर थोड़ा दबाव देखने को मिला है। 1 फरवरी को आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 1,253 रुपये चल रहा था। बीते एक साल में यह स्टॉक 21 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है।

यह भी पढ़ें: Budget 2025 Live

Bajaj Finance

बजाज फाइनेंस को टू-व्हीलर्स, थ्री-व्हीलर्स और यूज्ड कार लोन के मामले में कुछ चैलेंजेज का सामना करना पड़ा है। हालांकि, कंपनी को प्रोडक्ट डायवर्सिफिकेशन का फायदा मिला है। इसका कस्टमर बेस भी काफी व्यापक है, जिसका फायदा कंपनी को मिलता है। FY26-27 में बजाज फाइनेंस का रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) 4.6 फीसदी और रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) 19-20 फीसदी पहुंच जाने का अनुमान है। 1 फरवरी को बजाज फाइनेंस का स्टॉक मामूली कमजोरी के साथ 7,894 रुपये पर चल रहा था। बीते एक साल में इस स्टॉक ने करीब 15 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Rakesh Ranjan

Rakesh Ranjan

First Published: Feb 01, 2025 10:27 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।