Bulk Deals : Pastel ने Bharti Airtel में बेचे 5,849 करोड़ रुपये के शेयर, M&M के प्रमोटर ने भी की बिकवाली

Bulk Deals : Bharti Airtel, Mahindra and Mahindra, Cartrade Tech और G R Infraprojects जैसी कई कंपनियों के शेयरों में ब्लॉक डील देखने को मिली है। इस ब्लॉक डील के तहत प्रमोटर्स ने अपनी हिस्सेदारी में कटौती की है। जानिए किस कंपनी में कितनी हुई बिकवाली

अपडेटेड Mar 07, 2024 पर 9:37 PM
Story continues below Advertisement
भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के विदेशी प्रमोटर पेस्टल (Pastel) ने 4.90 करोड़ शेयर बेच दिए हैं।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Bulk Deals : टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के विदेशी प्रमोटर पेस्टल (Pastel) ने 1193.7 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर 4.90 करोड़ शेयर बेच दिए हैं। यह 0.81 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। बेची गई हिस्सेदारी का कुल मूल्य 5849.13 करोड़ रुपये है। भारती एयरटेल के शेयरों में आज 0.81 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक 1,203.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 1213.05 रुपये के 52-वीक हाई को छू लिया। इसका 52-वीक लो 738.70 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 6.77 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

    Mahindra and Mahindra

    महिंद्रा एंड महिंद्रा में भी प्रमोटर की ओर से बिकवाली देखी गई। प्रमोटर एंटिटी प्रूडेंशियल मैनेजमेंट एंड सर्विसेज ने कंपनी के 93 लाख शेयर बेच दिए हैं, जो कि 0.74 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। यह बिकवाली 1912.04 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर हुई है। इसके तहत कुल 1,778.19 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बिक्री हुई। दिसंबर 2023 तक प्रूडेंशियल के पास कंपनी में 11.64 फीसदी हिस्सेदारी थी। इस बीच आज महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 3.68 फीसदी की गिरावट आई है और यह 1,896.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।


    Cartrade Tech

    कार्ट्रेड टेक की बात करें तो इसमें विदेशी निवेशक स्प्रिंगफील्ड वेंचर इंटरनेशनल (Springfield Venture International) ने 3.80 लाख शेयर बेच दिए। यह 0.81 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। यह बिकवाली 739.39 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुई है। स्प्रिंगफील्ड वेंचर ने पिछले सत्र में 1.34 फीसदी हिस्सेदारी बेची थी।

    ताइयो ग्रेटर इंडिया फंड ने 737.64 रुपये प्रति शेयर की एवरेज प्राइस पर कंपनी में 2,64,000 शेयर या 0.56 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी। इस बीच NSE पर कार्ट्रेड टेक के शेयर 1.14 फीसदी गिरकर 717 रुपये पर आ गए।

    G R Infraprojects

    जी आर इंफ्राप्रोजेक्ट्स में प्रमोटर ललिता अग्रवाल, किरण अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, रितु अग्रवाल, लक्ष्मी देवी अग्रवाल ने सामूहिक रूप से 48,34,450 शेयर बेचे। यह डील 1171.01 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर हुई है। यह कुल 4.99 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। प्रमोटर 25 फीसदी के मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग नियमों को पूरा करने के लिए शेयर बेच रहे हैं। दिसंबर 2023 तक प्रमोटर के पास कंपनी में 79.74 फीसदी हिस्सेदारी थी। इसके अलावा, एसबीआई म्यूचुअल फंड ने जी आर इंफ्राप्रोजेक्ट्स में 1171 रुपये प्रति शेयर पर 11,50,664 शेयर या 1.19 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की। NSE पर जी आर इंफ्राप्रोजेक्ट्स का शेयर 3.28 फीसदी बढ़कर 1,262 रुपये पर बंद हुआ है।

    SBFC Finance

    एसबीएफसी फाइनेंस में प्रमोटर एंटिटी एसबीएफसी होल्डिंग्स पीटीई ने 86.35 रुपये प्रति शेयर की एवरेज प्राइस पर 2,96,13,444 शेयर या 2.77 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी। दिसंबर 2023 तक एसबीएफसी होल्डिंग्स के पास कंपनी में 58.26 फीसदी हिस्सेदारी थी। आदित्य बिड़ला सन लाइफ मल्टी कैप फंड ने 85.52 प्रति शेयर की औसत कीमत पर 55,64,648 शेयर या 0.52 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी। MSE पर एसबीएफसी फाइनेंस के शेयर 9.71 फीसदी गिरकर 82.75 रुपये पर आ गए।

    Shubham Singh Thakur

    Shubham Singh Thakur

    First Published: Mar 07, 2024 9:37 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।