Get App

Bulk Deal का पॉजिटिव इफेक्ट, Global Health के शेयरों ने भरी ऊंची उड़ान

Global Health Shares: मेदांता (Medanta) ब्रांड की मालकिन कंपनी ग्लोबल हेल्थ (Global Health) के शेयरों की बल्क डील का आज तगड़ा पॉजिटिव इफेक्ट दिख रहा है। इसके शेयर 6 फीसदी से अधिक उछल गए। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई है लेकिन अभी भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। चेक करें कि किस भाव पर बल्क डील्स हुई है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 15, 2024 पर 11:50 AM
Bulk Deal का पॉजिटिव इफेक्ट, Global Health के शेयरों ने भरी ऊंची उड़ान
वरुण बेवरेज की प्रमोटर कंपनी आरजे कॉर्प ने Global Health के 28,82,203 शेयर खरीदे हैं। इन शेयरों की खरीदारी 1315 रुपये के औसत भाव पर हुई है।

मेदांता (Medanta) ब्रांड की मालकिन कंपनी ग्लोबल हेल्थ (Global Health) के शेयरों में आज शानदार तेजी दिख रही है। वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages) की प्रमोटर कंपनी आरजे कॉर्प ने इसमें अपनी हिस्सेदारी और बढ़ाई है जिसके चलते इसके शेयरों को लेकर पॉजिटिव रुझान दिख रहा है। इंट्रा-डे में इसके शेयर BSE पर 6 फीसदी से अधिक उछलकर 1406.35 रुपये पर पहुंच गया। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई है लेकिन अभी भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल BSE पर यह 5.68 फीसदी के उछाल के साथ 1394.90 रुपये (Global Health Share Price) पर है। यह शेयर एक्सचेंजों की अतिरिक्त निगराना वाले फ्रेमवर्क एडीशनल सर्विलांस मेजर लॉन्ग टर्म के पहले स्टेज में है।

Global Health के कितने शेयर खरीदे Varun Beverages की प्रमोटर ने

वरुण बेवरेज की प्रमोटर कंपनी आरजे कॉर्प ने ग्लोबल हेल्थ के 28,82,203 शेयर खरीदे हैं। इन शेयरों की खरीदारी 1315 रुपये के औसत भाव पर हुई है। इस भाव के हिसाब से आरजे कॉर्प ने इसकी अतिरिक्त हिस्सेदारी 379 करोड़ रुपये में खरीदी है। दिसंबर 2023 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक वरुण बेवरजेज के प्रमोटर की ग्लोबल हेल्थ में 5.52 फीसदी हिस्सेदारी थी। दूसरी तरफ डनअर्न इनवेस्टमेंट्स मॉरीशस ने 1,315.2 रुपये के भाव पर इसके 30 लाख शेयर 394.56 करोड़ रुपये में बेच दिए। दिसंबर तिमाही के आंकड़ों के हिसाब से इसकी ग्लोबल हेल्थ में 16.02 फीसदी हिस्सेदारी थी।

और किन कंपनियों में दिखी बल्क डील्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें