मेदांता (Medanta) ब्रांड की मालकिन कंपनी ग्लोबल हेल्थ (Global Health) के शेयरों में आज शानदार तेजी दिख रही है। वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages) की प्रमोटर कंपनी आरजे कॉर्प ने इसमें अपनी हिस्सेदारी और बढ़ाई है जिसके चलते इसके शेयरों को लेकर पॉजिटिव रुझान दिख रहा है। इंट्रा-डे में इसके शेयर BSE पर 6 फीसदी से अधिक उछलकर 1406.35 रुपये पर पहुंच गया। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई है लेकिन अभी भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल BSE पर यह 5.68 फीसदी के उछाल के साथ 1394.90 रुपये (Global Health Share Price) पर है। यह शेयर एक्सचेंजों की अतिरिक्त निगराना वाले फ्रेमवर्क एडीशनल सर्विलांस मेजर लॉन्ग टर्म के पहले स्टेज में है।