Bulk Deals: नॉर्गेस बैंक (Norges Bank) ने 18 अगस्त को खुले बाजार लेनदेन के जरिये भारत स्थित बायोटेक फार्मा कंपनी कॉनकॉर्ड बायोटेक (Concord Biotech) में 0.86 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी खरीदी है। एक्सचेंजों पर उपलब्ध बल्क डील्स के आंकड़ों के अनुसार नॉर्गेस बैंक ने कॉनकॉर्ड बायोटेक में 8.99 लाख इक्विटी शेयर 900.05 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदे हैं। ये भाव उस दिन के सबसे कम भाव रहे। हिस्सेदारी खरीदने का कुल मूल्य 80.92 करोड़ रुपये रहा। इक्विटी बाजारों में कमजोरी के बावजूद कॉनकॉर्ड बायोटेक ने अपनी शुरुआत में शानदार प्रदर्शन किया और एनएसई पर 27 प्रतिशत बढ़कर 942.8 रुपये पर बंद हुआ।
Repro India में मॉर्गन स्टैनली ने खरीदी हिस्सेदारी
अन्य थोक सौदों में, Morgan Stanley Asia (Singapore) Pte ने प्रिंट और प्रकाशन करने वाली कंपनी रेप्रो इंडिया (Repro India) में 800 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर 1.65 लाख शेयर खरीदे हैं। जो कि इसके पेड-अप इक्विटी के 1.24 प्रतिशत के बराबर है। स्टॉक 0.6 प्रतिशत गिरकर 829.3 रुपये पर कारोबार करता नजर आया।
इंजीनियर्ड क्वार्ट्ज स्टोन सप्लायर ग्लोबल सर्फेस (Global Surfaces) 18 अगस्त को 4 प्रतिशत चढ़कर 182.70 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी की 0.6 प्रतिशत हिस्सेदारी या 2.5 लाख शेयर यूरोप स्थित वित्तीय सेवा समूह Societe Generale द्वारा खरीदी गई। शेयर 177 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदे गए।
Sammy's Dreamland ने श्रीराम प्रॉपर्टीज मे लिया हिस्सा
श्रीराम प्रॉपर्टीज (Shriram Properties) में भी एक्शन देखने को मिला। ये 5 प्रतिशत उछलकर 73.5 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि बेंगलुरु स्थित रियल एस्टेट फर्म Sammy's Dreamland ने रियल्टी डेवलपर में 10.23 लाख इक्विटी शेयर या 0.6 प्रतिशत हिस्सेदारी 73.46 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेच दी।
जून 2023 तक Sammy's Dreamland के पास कंपनी में 1.33 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
आशीष कचोलिया को SJS Enterprises आया पसंद
दिन के दौरान अस्थिरता के बावजूद एसजेएस एंटरप्राइजेज (SJS Enterprises) 0.8 प्रतिशत की बढ़त के साथ 639.65 रुपये पर बंद होने में कामयाब रहा। टॉप निवेशक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) ने कंपनी में 1.8 लाख शेयर या 0.58 प्रतिशत हिस्सेदारी 640.01 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेची।
जून 2023 तक कचोलिया के पास कंपनी में 4.34 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
प्रोमोटर खुर्शीद यजदी दारूवाला (Khurshed Yazdi Daruvala ) द्वारा रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी में 1.05 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के बावजूद स्टर्लिंग और विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी (Sterling and Wilson Renewable Energy) का शेयर 3 प्रतिशत चढ़कर 372 रुपये पर पहुंच गया।
खुर्शीद ने 10 लाख शेयर 345.34 रुपये प्रति शेयर की औसत भाव पर बेचे। अन्य 10 लाख शेयर 345.04 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे। जून 2023 तक उनके पास कंपनी में 2.87 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)