डीबी रियल्टी (DB Realty) में पिनेकल इन्वेस्टमेंट्स ने 205.37 रुपये की औसत कीमत पर 30 लाख शेयर या 0.56 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची। पिनेकल इन्वेस्टमेंट्स ने इससे पहले जनवरी में कंपनी के 21.43 लाख शेयर बेचे थे। इसके चलते एनएसई पर डी बी रियल्टी के शेयर 3.06 प्रतिशत गिरकर 198 रुपये पर आ गये। वहीं इंड-स्विफ्ट लैबोरेटरीज (Ind-Swift Laboratories) में, विल्सन होल्डिंग्स ने 49.45 लाख शेयर खरीदे। इन्होंने 100.25 रुपये प्रति शेयर पर 8.37 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी। एडलवाइस इंडिया स्पेशल सिचुएशंस फंड II ने 100.25 रुपये की औसत कीमत पर 32.09 लाख शेयर बेचे। उन्होंने कंपनी में 5.43 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची। दिसंबर 2023 तक फंड के पास कंपनी में 10.02 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।