Share Market Update: सेंसेक्स और निफ्टी आज लाल निशान में कारोबार करते हुए देखने को मिले। हालांकि बाजार के क्लोजिंग के वक्त सेंसेक्स जहां हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ तो वहीं निफ्टी हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसके साथ ही Nifty Realty Index में तेजी देखने को मिल रही है। महिंद्रा लाइफ स्पेस डेवलपर्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज, डीएलएफ, ओबेरॉय रियल्टी, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज, लोढ़ा (मैक्रोटेक डेवलपर्स), सनटेक रियल्टी अन्य के शेयर की कीमतों में 4.3% तक की तेजी देखने को मिली, जबकि निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 1.43% बढ़ा। RBI की मौद्रिक नीति समिति (MPC) के जरिए ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखने के बाद निफ्टी रियल्टी इंडेक्स सबसे अधिक लाभ में रहा।