Get App

Nifty Realty Index में तेजी, खरीदें-बेचें या होल्ड करें? एक्सपर्ट ने दी ये राय

Nifty Realty Index में तेजी देखने को मिल रही है महिंद्रा लाइफ स्पेस डेवलपर्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज, डीएलएफ, ओबेरॉय रियल्टी, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज, लोढ़ा (मैक्रोटेक डेवलपर्स), सनटेक रियल्टी अन्य के शेयर की कीमतों में 4.3% तक की तेजी देखने को मिली

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 05, 2024 पर 9:10 PM
Nifty Realty Index में तेजी, खरीदें-बेचें या होल्ड करें? एक्सपर्ट ने दी ये राय
Nifty Realty Index में शानदार तेजी देखने को मिल रही है।

Share Market Update: सेंसेक्स और निफ्टी आज लाल निशान में कारोबार करते हुए देखने को मिले। हालांकि बाजार के क्लोजिंग के वक्त सेंसेक्स जहां हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ तो वहीं निफ्टी हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसके साथ ही Nifty Realty Index में तेजी देखने को मिल रही है। महिंद्रा लाइफ स्पेस डेवलपर्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज, डीएलएफ, ओबेरॉय रियल्टी, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज, लोढ़ा (मैक्रोटेक डेवलपर्स), सनटेक रियल्टी अन्य के शेयर की कीमतों में 4.3% तक की तेजी देखने को मिली, जबकि निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 1.43% बढ़ा। RBI की मौद्रिक नीति समिति (MPC) के जरिए ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखने के बाद निफ्टी रियल्टी इंडेक्स सबसे अधिक लाभ में रहा।

भावनाएं मजबूत

ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखे जाने से महिंद्रा लाइफ स्पेस डेवलपर्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज, डीएलएफ, ओबेरॉय रियल्टी, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज से लेकर लोढ़ा (मैक्रोटेक डेवलपर्स), सनटेक रियल्टी और अन्य जैसे रियल्टी क्षेत्र के शेयरों के लिए भावनाएं मजबूत रहीं। स्थिर ब्याज दरों का मतलब स्थिर ईएमआई संरचना होगी, जबकि उम्मीदें भी प्रबल हैं कि अक्टूबर 2024 तक ब्याज दरों में कटौती हो सकती है। रहेजा डेवलपर्स के नयन रहेजा ने कहा कि रियल्टी क्षेत्र का विकास पथ पॉजिटिव बना हुआ है, खपत बढ़ रही है और अधिक से अधिक लोग मध्य, प्रीमियम और लक्जरी घरों में निवेश कर रहे हैं।

भारत स्थिर गति से आगे बढ़ रहा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें