मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स के बाद अब लार्जकैप की तस्वीर बेहतर हो रही है। लोकसभा चुनाव खत्म होने से पहले स्टॉक मार्केट में कुछ उतारचढ़ाव दिख सकता है। हालांकि, ज्यादातर ट्रेडर्स का मानना है कि मार्केट ने लोकसभा चुनावों के नतीजों का अंदाजा पहले ही लगा लिया है। बुल्स की दिलचस्पी अच्छी क्वालिटी के लार्जकैप स्टॉक्स में बढ़ी है। मार्केट को मार्च तिमाही के नतीजों का इंतजार है। अनुमान है कि कपनियों के नतीजे इनवेस्टर्स और ट्रेडर्स दोनों को खुश कर देंगे। इसके लिए हमें थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।