Axis Securities के राजेश पालवीय का कहना है कि वे बाजार को लेकर अभी भी पॉजिटिव बने हुए हैं। लेकिन इस बुल मार्केट में हमें सेक्टर रोटेशन देखने को मिल सकता है। ऐसे में ट्रेडर्स को गिरावट में खरीदारी की रणनीति पर काम करना चाहिए। उनका मानना है कि बाजार का शॉर्ट से मिड टर्म ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है। बाजार पर कायम बुल्स की पकड़ निफ्टी को ऊपर की तरफ 18300-18600 की तरफ लेकर जाएगी। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 17800-17500 पर सपोर्ट है। अगर निफ्टी इस सपोर्ट को कायम नहीं रख पाता तो फिर शॉर्ट टर्म में ये हमें नीचे की तरफ 17200 की तरफ जाता दिख सकता है।
Nifty IT में लंबे नजरिए से लगाएं दांव
राजेश पालवीय ने मनीकंट्रोल के साथ हुई बातचीत में आगे कहा कि मंथली टाइम फ्रेम पर Nifty IT इंडेक्स ने एक बुलिश कैंडल बनाया है जिसने पिछले महीने को घेर लिया है। इससे एक संभावित पॉजिटिव रिवर्सल के संकेत मिल रहे है। निफ्टी आईटी के लिए 27,000 के स्तर पर सपोर्ट दिख रहा है। अब अगर ये इंडेक्स 30000 के ऊपर बंद होता है तो फिर पोजीशन बिल्डिंग की शुरुआत की जा सकती है। इसके लिए 27000 पर स्टॉपलॉस जरूर लगाएं।
PSU Bank में जारी रहेगी तेजी
क्या PSU Bank की तेजी आगे भी जारी रहेगी? इस सवाल का जवाब देते हुए राजेश पालवीय ने आगे कहा कि बैंकिंग खास कर पीएसयू बैंकों में सबसे ज्यादा रिकवरी देखने को मिली है। अच्छे तिमाही नतीजों, एसेट क्वालिटी में सुधार और कर्ज की मांग में हो रही बढ़त से बैंकिंग शेयरों को अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। Nifty PSU बैंक इंडेक्स ने लगातार चौथे महीने हायर हाई फार्मेशन बनाया है। जो इसमें मजबूती कायम रहने का संकेत है। इस इंडेक्स ने वीकली चार्ट पर भी लोअर शैडो के साथ एक बुलिश कैंडल बनाया है। इस नीचले स्तरों से आ रही खरीदारी का संकेत मिलता है। Nifty PSU बैंक इंडेक्स अपने सभी अहम मूविंग एवरेज के ऊपर दिख रहा है। वीकली चार्ट पर दिखे ब्रेक आउट से संकेत मिलता है कि अगर PSU Bank index 3500 के ऊपर टिका रहता है तो फिर इसमें आगे आने वाले महीनों में 3750-3 900 का स्तर देखने को मिल सकता है। इस इंडेक्स में हर गिरावट पर खरीद की रणनीति अपनाने की सलाह होगी।
एफएमसीजी में करेक्शन होने पर खरीदारी के मौके खोजें
निफ्टी एफएमसीजी पर बात करते हुए राजेश पालवीय ने कहा कि वीकली टाइम फ्रेम पर Nifty FMCG index एक ब्रेक आउट के बाद 16500 और 15500 के बीच कंसोलीडेट हो रहा है। एक बार 16500 का स्तर पार होने को बाद ये हमें 17500-18000 की तरफ जाता दिख सकता है। ऐसे में 15500-15000 के सपोर्ट की तरफ कोई करेक्शन मिलने पर इसमें खरीदारी के मौके होंगे।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।