Bullseye : निफ्टी के जून तक रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने की उम्मीद, बीच में आने वाले किसी करेक्शन में अच्छे शेयरों पर लगाएं दांव

Market technicals : निफ्टी सभी अहम मूविंग एवरेज(10, 20, 50, 100 और 200-डे ईएमए) से काफी ऊपर कारोबार कर रहा है। शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज पहले ही मिड और लॉन्ग-टर्म मूविंग एवरेज को पार कर चुके हैं और ऊपर की ओर बढ़ रहे हैं, जो एक अच्छा संकेत है

अपडेटेड Apr 23, 2025 पर 7:52 AM
Story continues below Advertisement
Market Outlook : आशीष क्याल का कहना है कि शॉर्ट टर्म में आने वाला कोई भी करेक्शन निफ्टी के लिए एक अच्छा संकेत होगा। इस करेक्शन में रैली से चूकने वालों को एंट्री करने का मौका मिलेगा

Bull Market Ahead : निफ्टी 50 ने महज नौ दिनों में 11.5 फीसदी या लगभग 2,500 अंकों की तेज बढ़त दर्ज की है। यह 7 अप्रैल को 21,743.65 के निचले स्तर से 22 अप्रैल को 24,242.6 के हाई तक आ गया। इस मजबूत उछाल के पीछे के मेन फैक्टर बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में आई तेजी रही है। इस सेक्टर में भी लगभग इतनी ही तेजी देखने को मिली है।

इससे साफ संकेत मिलता है कि चालू माह के आरंभ में ट्रंप टैरिफ जोखिम के उभरने के बाद बाजार ने फिर से अपनी मंजिल पा ली है। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना ​​है कि जून 2025 तक बाजार अपने पिछले रिकॉर्ड हाई पर वापस आ सकता है। चार्ट पैटर्न और तकनीकी इंडीकेटर बीच-बीच में होने वाली प्रॉफिट बुकिंग और कंसोलीडेशन के बावजूद आगे एक मजबूत ट्रेंड के संकेत दे रहे हैं। ध्यान रखने की बात है कि आम तौर पर बीच-बीच में होने वाली प्रॉफिट बुकिंग और कंसोलीडेशन तेजड़ियों फिर से ताकत जुटा कर आगे बढ़ने के मौके देते हैं।

7 अप्रैल को निम्नतम स्तर पर पहुंचने के बाद निफ्टी में लगातार दो बार बड़े गैप (11 अप्रैल और 15 अप्रैल) देखने को मिले। जिससे बाजार में तेजी के बढ़ने के तेजड़ियों के विश्वास को मजबूती मिली है। इस बात के संकेत मिले हैं कि भारत को टैरिफ से कम जोखिम होगा। हालांकि टैरिफ से जुड़ी ट्रंप की आगे की घोषणाएं बाजार में वोलैटिलिटी बढ़ा सकती हैं।


निफ्टी सभी अहम मूविंग एवरेज(10, 20, 50, 100 और 200-डे ईएमए) से काफी ऊपर कारोबार कर रहा है। शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज पहले ही मिड और लॉन्ग-टर्म मूविंग एवरेज को पार कर चुके हैं और ऊपर की ओर बढ़ रहे हैं, जो एक अच्छा संकेत है।

इसके चलते निफ्टी ने पिछले कारोबारी सत्र में अपने स्विंग हाई (मार्च में 23,870) को निर्णायक रूप से पार कर लिया और आने वाले हफ्तों में 25,300 पर स्थित 78.6 फीसदी फिबोनाची रिट्रेसमेंट के बाद एक और स्विंग हाई (दिसंबर में 24,858) की ओर बढ़ने के लिए तैयार है। इससे पहले, इसे 24,550 (सितंबर 2024 के हाई से अप्रैल 2025 के लो तक) के 61.8 फीसदी फिबोनाची रिट्रेसमेंट के बड़े रेजिस्टेंस को पार करना होगा।

वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के फाउंडर और सीईओ आशीष क्याल का कहना है कि मौजूदा उछाल केवल पहली लहर की तरह लग रही है और हमें अभी दूसरी लहर देखने को नहीं मिली है। अभी हमें 10 से 12 दिनों तक कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। उसके बाद ऊपर की ओर तीसरी लहर शुरू हो सकती है। ऐसे में निफ्टी के ऑलटाइम हाई छूने की संभावना बन रही है। लेकिन इसे हासिल करने में लगभग 2 से 3 महीने का समय लग सकता है।

एंजेल वन के तकनीकी विश्लेषक राजेश भोसले का भी मानना ​​है कि संभावित तेजी के दम पर जून के मध्य तक निफ्टी नई ऊंचाई पर पहुंच जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी ने कल लगातार छठे कारोबारी सत्र में बढ़त दर्ज की। पिछले कारोबारी सत्र में इंडेक्स 23,900 के जोन से बाहर निकल गया। यह जोन पहले फरवरी और मार्च के दौरान रेजिस्टेंस के रूप में काम कर रहा था। भोसले ने कहा कि यह ब्रेकआउट चार्ट पर 'सॉसर' पैटर्न की पुष्टि करता है। लगभग तीन महीनों में विकसित हुआ यह पैटर्न अप्रैल के 21,743 के निचले स्तर से लेकर 23,900 के ब्रेकआउट पॉइंट तक फैला हुआ है,जो लगभग 2,000 अंकों की रेंज है।

उन्होंने आगे कहा तकनीकी पैटर्न प्रोजेक्शन के मुताबिक इस तरह के फॉर्मेशन से ब्रेकआउट आम तौर पर पिछले मूव को ही कॉपी करता। इससे 2,000 अंकों की संभावित बढ़त के संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में निफ्टी का टारगेट 25,900 के करीब बनाता जो 26,300 के ऑलटाइम हाई के करीब है। हमें यह ध्याम रखना होगा कि ये पैटर्न बनने में लगभग तीन महीने लगे है। यह टारगेट इससे आधे समय में पूरा हो सकता है जो लगभग 45 दिन होता है। ऐसे में जून के मध्य तक बाजार अपने नए हाई की तरफ बढ़त सकता है। लेकिन इसके लिए शर्त ये है कि बाजार में मोमेंटम बना रहे। निफ्टी के लिए तत्काल रेजिस्टेंस 24,550 पर दिख रहा है,जो ऑलटाइम हाई से आए संपूर्ण गिरावट के 61.8 फीसदी रिट्रेसमेंट स्तर के साथ मेल खाता है।

हालांकि, इस रैली के फिर से शुरू होने से पहले,इम दोनों एक्सपर्ट्स को आने वाले दिनों में कुछ रिट्रेसमेंट या कंसोलीडेशन की उम्मीद है। इसकी वजह यह है कि लोअर टाइम फ्रेम पर टेक्निकल पैरामीटर पहले से ही सुस्ती और ओवरबॉट जोन में होने का संकेत दे रहे हैं। मंगलवार को, निफ्टी ने डेली चार्ट पर डोजी जैसा कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया,जो बुल्स के बीच अनिर्णय का संकेत है। जबकि बैंक निफ्टी ने शूटिंग स्टार जैसा पैटर्न फॉर्मेशन (क्लासिकल नहीं) किया,जो मजबूत रैली के बाद एक विराम या हल्की गिरावट आने का संकेत है । आम तौर पर मुनाफावसूली बुल्स को रिचार्ज करने और नई तेजी के मूड में वापस आने के लिए एक बूस्टर के रूप में काम करती है।

Experts views : शॉर्ट टर्म में बाजार में कंसोलीडेशन या मामूली गिरावट की संभावना, निफ्टी के लिए 24000 पर तत्काल सपोर्ट

आशीष क्याल का कहना है कि शॉर्ट टर्म में आने वाला कोई भी करेक्शन निफ्टी के लिए एक अच्छा संकेत होगा। इस करेक्शन में रैली से चूकने वालों को एंट्री करने का मौका मिलेगा। फिर नए सिरे से आने वाले उछाल में निफ्टी 26,277 के ऑलटाइम हाई की और जाता दिखेगा। क्याल ने आगे कहा कि किसी गिरावट में निफ्टी के लिए 23,200 के स्तर के आसपास सपोर्ट होगा।

एंजेल वन के भोसले का भी मानना ​​है कि वर्तमान में इंडीकेटर ओवरबॉट क्षेत्र में हैं, इसलिए कुछ ठहराव या मामूली गिरावट की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। नीचे की ओर निफ्टी के लिए 23,800-23,900 के जोन में सपोर्ट है। इसके बाद 23,400 के पास स्थित 89 ईएमए पर मजबूत सपोर्ट मिलने की संभावना है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।